शाह मोo/ओमर
कानपुर । कानपुर के थाना ग्वालटोली पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध युवक को रोक उसकी बाईक की चेकिंग की तो पता चला कि बाईक चोरी की है | पुलिस युवक को हिरासत में लेकर थाने आई और पूँछतांछ की तो युवक के पास से दो चोरी की बाइकें और बरामद हुई |
थाना ग्वालटोली पुलिस ने वाहनों की चेकिंग के दौरान शातिर वाहन चोर हनी टिलवानी उर्फ़ हिमांशु को गिरफ्तार कर 3 चोरी की बाइकें बरामद की | अभियुक्त हनी पर पहले भी दो मुक़दमे वाहन चोरी के दर्ज है | शहर की अलग अलग तीन थाना क्षेत्रो में अभियुक्त के खिलाफ पाँच मामले दर्ज है | पुलिस अभियुक्त हनी को जेल भेजने की तैयारी कर रही है |
चकेरी थाना प्रभारी निरक्षक ,उप निरीक्षक अमरेंद्र बहादुर सिंह ने आज वाहन चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पे रामादेवी ओवर बिरिज़ के नीचे किनारे श्री पूर्ण सिंग के मकान के सामने चौपहिया,दो पहिया वाहन शातिर चोर शौरभ जयस्वाल पुत्र राजेश चन्द्र निवासी 137/1लूकर गंज जनपद इलाहाबाद को गिरफ्तार कर के उस से दो पहिया 3 एवं चार पहिया एक बरामदगी किया इस का दूसरा साथी अशोक शर्मा पुत्र चिनकू शर्मा निवासी फतेहपुर भाग गया
थाना अनवरगंज में पुलिस अधीक्षक पूर्वी व क्षेत्रिय अनवरगंज के नेतृत्व में आज सुबह डिप्टी पड़ाव मूलगंज चौराहे से एक इनामी व शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया जिस ने अपना नाम रिज़वान उर्फ लँगड़ा उर्फ खालिद पुत्र नबी आलम निवासी 89/196 सोहन लाल का हाता थाना अनवरगंज उपयुक्त गिरफ्तार अभियुक्त पुलिस महानिरीक्षक कानपुर रेंज द्वारा 10000 ₹ व पुलिस उप महानिरीक्षक /वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा 5000 का इनाम घोषित किया गया था गिरफ्तार अभियुक्त से एक अदद देशी तमंचा मय दो अदद जिंदा कारतूस 15 बोर एक अदद चेन पीली धातु व 12000 हज़ार₹ बरामद हुऐ
Leave a Reply