कानपुर । राज्य कर्मचारी महासंघ, उ प्र के संस्थापक स्व लल्लन पान्डेय की प्रथम पुण्य-तिथि पर कानपुर नगर के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की श्रध्दाजलि सभा कलेक्टेट के सभागार में रविन्द्र कुमार मधुर की अध्यक्षता में हुई,जिसमें महासंघ के संरक्षक बी0एल0 गुलाबिया ने कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुये बताया कि हमारे र्पूवज नेता जिनके संघर्षो से कर्मचारियों को पेंन्शन,नकदीकरण,अवकाश चिकित्सा सुविधा,समेत अनेकों भत्ते सहित केन्द्र के समान राज्य कर्मचारियों को वेतनदेने आदि की सुविधा प्राप्त हुई थी,जो आज सरकार कर्मचारियों से एक-एक कर छीन रही हैं,और कर्मचारी उसको सरकार पुन:नही ले पा रहा है । पान्डेय के संघर्षों को याद कर उनके बतायें रास्ते पर चलने की आवश्यकता है । कर्मचारियों ने उनके चिञ पर पुष्प अर्पित करते हुये संकल्प लिया,महिला नेता सुनीता देवी ने बताया कि प्रदेश के व्दारा कोरोना के संघर्ष का आवाहान होने पर हम सब कर्मचारियों को एक -जुट होकर संघर्ष में जुटजाना होगा,तथा श्रंध्दाजलि सभा के पश्चात उनकी याद में कलेक्टेट के गांन्धी पार्क में कर्मचारियों व्दारा वृक्षा रोपड़ किया गया,कार्यक्रम में बी एल गुलाबिया,रविन्द्र कुमार मधुर, अजय कुमार बाल्मीकि,दुर्गा प्रसाद श्रीवास्तव,अनुरूध्द कुमार,राज कुमार बाल्मीकि,श्रीमती सुनीता देवी,श्रीमती अल्का गौतम,राम हरख,पुष्कर सिंह,धर्मवीर,राम खिलावन, आदि लोग थें ।
Leave a Reply