कानपुर । बुज़ुर्गाने दीन (औलिया) अल्लाह पाक के नेक और महबूब बन्दे हैं । दिन रात उसी की इबादत में लगे रहते हैं । कुरान पाक मे कहा गया कि अल्लाह के वालियों को न कोई डर है न किसी चीज़ का गम । वह सिर्फ अल्लाह से डरते हैं इसी लिए वः किसी से नहीं डरते ।जो एक (खुदा) से डरता है वह हर एक से नहीं डरता ।उक्त विचार हज़रत सय्यद बाबा के सालाना उर्स में आल इंडिया ग़रीब नवाज़ कौन्सिल के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मो.हाशिम अशरफी इमाम ईदगाह ने फातिमा स्कूल चमन गंज में व्यक्त किये। अशरफी ने कहा आज समाज में चोरी,जुआ,बलात्कार,रिश्वत,सूद,माँ बाप को तकलीफ देना,पड़ोसियों से झगड़ा करना,रिश्तेदारों से मेल जोल बंद करना,नमाज़ छोड़ना आम हो चूका है लोगों को चाहिए अल्लाह के वलियों के जीवन अनुसार ज़िन्दगी गुजारें और हर तरह की बुराइयों से बचें और अल्लाह के वालियों का अदब हम पर ज़रूरी है किसी भी हाल में उनकी शान में गुस्ताखी न होने पाए हदीस का मफहूम है जिस ने किसी वली से दुशमनी की उस को अल्लाह की तरफ से जंग का एलान है।इस से पूर्व जलसे की शुरूआत तिलावते कुराने पाक से मो.अहमद अशरफी ने की।और नतिया मुशायरा हुआ कव्वाला हजरात न्र रंग पढ़ा हाफिज अब्दुर रहीम व् अन्य हाफ़िजो ने कुल पढ़ा सलातो सलाम और मुल्क में अमान व तरक्क़ी की दुआओं के साथ जलसा का समापन हुआ।इस मौक़े पर प्रमुख रूप से मौलाना नूर आलम, मो0 शाह आज़म बरकाती,सोनू बाबा,मो0साजिद कढ़ाई वाले,अतीक अन्सारी,राजू,बब्बू,शकील भाई,आरिम हुसैन,अख्तर हुसैन, आतिफ हुसैन,आदिल हुसैन आदि लोग मौजूद रहे।
Leave a Reply