
शावेज़ आलम
कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर बीते दो दिन पहले हुई एक दिल दहलाने वाली घटना में, चलती ट्रेन से प्लेटफॉर्म पर उतरते वक्त फिसलकर गिरने वाली महिला की जान बचाने वाले दो बहादुर सिपाहियों को डीजीपी उत्तर प्रदेश, प्रशांत कुमार द्वारा सम्मानित किया गया। हेड कांस्टेबल राजकुमार यादव और कांस्टेबल अनूप कुमार प्रजापति ने अपनी सतर्कता और साहस का परिचय देते हुए महिला की जान बचाई थीं, सिपाहियों के इस साहस की ख़बर सबसे पहले UNT न्यूज़ ने अपने दर्शकों तक पहुंचाई थीं ।
अब इस बहादुरी के लिए दोनों सिपाहियों को एडीजी रेलवे व डीजीपी उत्तरप्रदेश ने नगद पुरस्कार के रूप में ₹1000 और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर डीजीपी प्रशांत कुमार ने कहा कि ऐसे पुलिसकर्मी समाज और विभाग के लिए प्रेरणा हैं। उन्होंने दोनों सिपाहियों के साहस की सराहना करते हुए कहा कि यह घटना पुलिस बल की संवेदनशीलता और तत्परता का उदाहरण है। एडीजी रेलवे प्रकाश डी ने कहा दोनों सिपाहियों के साहस और सतर्कता की वजह से एक महिला की जान बची दोनों की हौंसला अफजाई के लिए नगद 1000 हज़ार का पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया हैं और आने वाली 26 जनवरी (गणतंत्र दिवस) के मौके पर सिल्वर मेडल से नवाजा जाएगा
महिला के परिवार ने भी इन सिपाहियों को धन्यवाद देते हुए उनकी वीरता की प्रशंसा की। इस घटना के बाद सिपाही राजकुमार यादव और अनूप कुमार प्रजापति की सराहना पूरे क्षेत्र में हो रही है।
Leave a Reply