शावेज़ आलम✍✍
कानपुर/प्रशासन ने लाक डाऊन कें दौरान कोरोना वायरस का खतरा ना बढ़े इसके लिये मुस्लिम धर्म गुरुओं कें साथ बेठक कर सुरक्षा के निर्देश दिये
डी आई जी/एस एस पी अनन्त देव तिवारी व डी एम ड़ाo ब्रम्हदेव राम तिवारी ने मुस्लिम धर्म गुरुओ एव शहर काजी कें माध्यम से मस्जिदों से अपील की गई कि समस्त मुस्लिम समाज तरावीह की नमाज घरो में ही पढ़े जिससे वैश्विक महामारी के संक्रमण का खतरे से बचा जा सके इसके अलावा सहरी अफ्तार रोजा के बाद भी लोग लॉक डाउन का पालन कर प्रशासन का सहयोग करे
इंस्पेक्टर दधीवल तिवारी संजीव दीक्षित सतीश कुमार सिह राजेश पाठक संतोष कुमार सिह तथा चौकी इंचार्ज मंसूर अहमद ज़ैदान सिंह राजकुमार रावत आकांक्षा गुप्ता आदि ने सुरक्षा संबंधित निर्देशो को मस्जिदों के इमाम मौलवी केयर टेकरो के माध्यम से बैठक कर सोशल डिस्टेंस कें साथ मुस्लिम समुदाय से अपील की है कि वो देश मे फैले वायरस की गम्भीरता को ध्यान में रख कर सहरी रोजा नमाज आदि घरो में अदा करे जिससे संक्रमित बीमारी के प्रकोप से बचा जा सके प्रशासन की अपील को ध्यान में रखते हुए मुस्लिम धर्मगुरुओ ने अपील की है कि इस वर्ष मुस्लिम समुदाय घरो में ही नमाजे इबादत करे और दुआ करे दुनिया और देश को कोरोना के कहर से निजात मिले।
Leave a Reply