कानपुर । चित्रकूट मण्डल के व्यापारी विभागीय उत्पीड़न व अपराधीकरण व अन्य समस्याओं के विरूध माँगपत्र देने सपा व्यापार सभा के प्रदेश महासचिव अभिमन्यु गुप्ता के कार्यालय कानपुर आए।यूपी के वाणिज्य कर विभाग के रेड मारने के तानाशाही फैसले व व्यापारियों से बढ़ते अपराध के विषय में चिंता व्यक्त करते हुए आवाज़ उठाने की मांग की गई।महोबा के व्यापारी इन्द्रकांत त्रिपाठी की हत्या से चित्रकूट मण्डल में भाजपा के प्रति भयंकर आक्रोश की बात कहते हुए सबने कहा की सरकारी तंत्र जब स्वयं हत्या कर रहा है तो व्यापार करें कैसे । हर व्यापारी,दुकानदार,उद्यमी 2022 में अखिलेश यादव की सरकार बनवाएगा।महोबा जैसा अपराध वाणिज्य कर विभाग द्वारा भी होगा जब रेड के नाम पर धनउगाही की जाएगी।व्यापारियों ने अभिमन्यु गुप्ता से कहा कि अगर यही हाल अपराध और वाणिज्य कर के उत्पीड़न का रहा तो व्यापारी प्रदेश छोड़कर मध्यप्रदेश या अन्य प्रदेश पलायन को मजबूर होंगे।इस मौके पर सपा व्यापार सभा के प्रदेश महासचिव व उत्तर प्रदेश प्रान्तीय व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता ने सबसे कहा की 2022 में मिलकर अखिलेश यादव की सरकार बनवाने के लिए अभी से ही डट जाइये।केवल अखिलेश यादव की सरकार में व्यापार बढ़ेगा और बचेगा।और तभी रोज़गार भी मिलेगा । अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की भाजपा सरकार का वाणिज्य कर विभाग व्यापारियों के उत्पीड़न वाला आतंकवादी विभाग बन गया है।अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की वार्षिक टर्नओवर के आधार पर जांच के नाम पर प्रदेश के व्यापारियों,दुकानदारों व उद्यमियों के उत्पीड़न का पुरजोर विरोध किया जाएगा।भाजपा ने सबको धोखा दिया है।वाणिज्यकर विभाग के उत्पीड़न से भ्रष्टाचार बढ़ेगा और व्यापारियों से वसूली होगी।व्यापारियों से बढ़ते अपराध की वजह से व्यापारी अब उत्तर प्रदेश से पलायन को मजबूर हो रहा है । सब सपा सरकार और अखिलेश यादव के काम को याद कर रहे हैं । अपराधी तो अपराधी अब पुलिस व सरकारी विभाग के लोग भी वसूली पे उतारू हैं और विरोध करने पर हत्या तक हो जा रही है।महोबा के व्यापारी इन्द्रकांत त्रिपाठी की हत्या संगठित अपराध की श्रेणी में आता है जिसमें कि एसपी के अलावा महोबा के डीएम की गिरफ्तारी भी होनी चाहिए।जांच सही हुई तो पता चलेगा कि सरकार से जुड़े लोग भी इस अपराध में शामिल हैं । अभिमन्यु गुप्ता ने सभी से आग्रह किया कि वे अपने क्षेत्र के बाजार में सक्रिय रहे व सचेत रहें।किसी व्यापारी के साथ हुई किसी भी वाणिज्य कर विभाग की कार्यवाही या किसी अपराध की जानकारी पर समाजवादी तत्काल वहाँ पहुंच कर संगठित होकर पीड़ित व्यापारी को मानसिक सहारा दें और सामना करें। संगठित होकर किसी भी उत्पीड़न का विरोध करेंगे तभी आवाज़ सुनी जाएगी।हमीरपुर,घाटमपुर व महोबा के व्यापारियों ने कहा की कोरोना में इलाज के नाम पर छोटे व मध्यमवर्गीय व्यापारियों व दुकानदारों की जमापूंजी स्वाहा हो गई । बिजली बिल और सैलरी ने बचाकुचा ले लिया।क्रशर से लेकर ईंटभट्टा, कपड़ा व्यापार,होटल ढाबा आदि सब प्रभावित है।वाणिज्य कर विभाग अब उन व्यापारियों के यहां रेड की तैयारी में है जिनका टर्नओवर गिरा है । लाकडाउन की वजह से सबका टर्नओवर गिरा है और प्रदेश की भाजपा सरकार अब व्यापारियों पर रेड डलवाने की तैयारी में है जबकि इस वक़्त तो मदद देनी चाहिए।सभी ने अभिमन्यु गुप्ता को चित्रकूट मण्डल की समस्याओं से संबंधित माँगपत्र भी सौंपा ।अभिमन्यु गुप्ता ने वाणिज्य कर व अपराधीकरण के विरुद्ध आंदोलन का आश्वासन दिया । अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की 2022 विधानसभा चुनाव में व्यापारियों के बीच मेहनत करके पुनः अखिलेश यादव की सरकार बनवाएगी क्योंकि 2022 चुनाव में व्यापारी सबसे अहम भूमिका निभाएगा । अभिमन्यु गुप्ता से मिलने वालों में चित्रकूट मण्डल से ज्ञान सिंह यादव पूर्व जिलाध्यक्ष समाजवादी पार्टी हमीरपुर,नंदकिशोर शिवहरे पूर्व जिला अध्यक्ष सपा व्यापार सभा,नीलू यादव,सोनू शिवहरे आदि थे ।
Leave a Reply