नदीम सिद्दीकी
कानपुर/चीन द्वारा कायराना तरीके से सेना पर हमला कर जवानों को शहीद किये जाने से आक्रोशित हुए शिव सैनिकों ने राष्ट्रपति शी जिनपिंग का पुतला फूंका।
शिव सेना मण्डल प्रमुख शिव कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि धोखेबाज चीन ने हमारे सैनिकों पर कायरतापूर्ण हमला किया है। जिसका मुह तोड जवाब भारत सरकार को देना चाहिए।केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए मण्डल प्रमुख ने कहा है कि एक सर के बदले दस लाने का वायदा करने वाले मा0 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी आज भारत की 50 किलोमीटर जमीन के बदले 100 किलोमीटर जमीन लेने की जरूरत हे। एक या दो किलोमीटर चीनी सैनिकों को पीछे हटा कर अपनी पीठ थप्पथपाने से कुछ नहीं होने वाला है। चीन ने जिस कायरता का परिचय दिया है वो निंदनीय है चीन के राष्ट्रपति शी चिनपिंग की हिटलरशाही का करारा जवाब देना होगा
पुतला फूंकने मे मुख्य रूप राजेश तिवारी मीडिया प्रभारी सत्यप्रकाश गुप्ता संयुक्त सचिव शिवम शुक्ला प्रचार सचिव गोविंद कुशवाहा सचिव संजू सक्सेना सुरज कुमार कुनाल राणा सोनू आदि शिवसैनिक मौजूद रहे ।
Leave a Reply