कानपुर 16 जून मोहम्मदी यूथ ग्रुप के अध्यक्ष इखलाक अहमद डेविड की अध्यक्षता में एक बैठक कर्नलगंज में हुई जिसमें भारत और चीन सीमा पर गलवन घाटी में सेना के पीछे हटने की प्रक्रिया के दौरान भारतीय व चीनी सेना के सैनिकों के हिंसक झड़प में भारतीय सेना के एक अफसर व दो जवान शहीद हो गये उनकी शहादत पर दो मिनट का मौन रखकर उनकों भावभीनी श्रंद्धाजलि देकर उनकी शहादत को सलाम किया, शहीदों के परिवार को सब्र देने की अल्लाह से दुआ की व भारत सरकार से चीन को मुँहतोड़ जवाब देने की मांग की ।
इखलाक अहमद डेविड ने कहा कि चीन ने हमेशा पीठ पर खंज़र भोंका है वह भारत की शांति बहाली की पहल को भारत की कमज़ोरी समझ रहा है युद्ध किसी भी मसले का हल नही होता लेकिन चीन बार-बार भारतीय सेना को भड़काने उकसाने की रणनीति में लगा रहता है 1975 के बाद पहली बार ऐसा हुआ की झड़प में सेना के अफसर, जवान शहीद व हताहत हुए है अब उससे बातचीत बंद कर मुँहतोड़ जवाब देने का वक्त है। भारतीय सेना के साथ देश की आवाम पूरी तरह साथ है उसके हौसले को सलाम कर रही है। वक्ताओं में चीन के इस कायराना हरकत पर बहुत गुस्सा था उन्होने कहा भारत का 30 करोड़ मुसलमान सर पर कफन बांधकर कर चीन के खिलाफ भारतीय सेना के साथ खड़ा है ।
बैठक व श्रंद्धाजलि में इखलाक अहमद डेविड, हाजी मोहम्मद शाबान,नूर आलम,शफाअत हुसैन,मोहम्मद जावेद,अफज़ाल अहमद,मोहम्मद शारिफ खान,मोहम्मद राजू,मोहम्मद हफीज़ आदि लोग मौजूद थे ।
Leave a Reply