कानपुर । आदर्श लोकदल के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन के शाकिर अली उस्मानी जी ने क़ोरोना कहर के बीच लोकतांत्रिक व्यवस्था को कायम रखने के लिए बिहार प्रदेश में विधानसभा का कार्यकाल 29 नवंबर को समाप्त होने से समाजिक दूरी को बनाए रखते हुए चुनाव कराने का जो फैसला किये हैं आदर्श लोकदल स्वागत करता है । उस्मानी ने आगे कहा कि आदर्श लोकदल बिहार प्रदेश चुनाव लड़ने के लिए तीन सदस्यीय कमेटी बनाई है । जो प्रत्येक विधानसभा से तीन नामों का पैनल बनाकर राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय ओम प्रकाश कश्यप मुझे राष्ट्रीय महामंत्री माननीय काली चरन साहू को केन्द्रीय कार्यालय भेजेंगा । सूची को अंतिम रूप देने के बाद उसकी घोषणा राष्ट्रीय महामंत्री संगठन एंव तीन सदस्यीय चुनावी सदस्य श्री अरविंद शाह,प्रदेश महामंत्री दीपक शास्त्री, प्रदेश सचिव प्रदीप साहू, प्रदेश अध्यक्ष युवा आदर्श लोकदल की उपस्थिति में होगा ।
उस्मानी जी ने कहा कि आदर्श लोकदल किसी भी अपराधी, भ्रष्टाचारी, बलात्कारी व सम्प्रदायिकता मे शामिल व्यक्ति को टिकट नही देगा । महिलाओं को प्राथमिकता के आधार पर आदर्श लोकदल किसी भी व्यक्ति को प्राथमिकता नही देगी । मजदूरों किसानों,गरीबों की हित में कार्य करने वालों को महत्वपूर्ण पद व दल मे सम्मान लगाकर मिलता रहेगा ।
Leave a Reply