रियाज़ खान रज़वी
कानपुर । लोगो के दिलों से अभी चोटी कटवा का भय निकला भी नही था कि घाटमपुर के कुष्मांडा नगर क्षेत्र के निवासियों के दिलों दिमाग मे प्रेतात्मा की दहशत पुलिस की मौजूदगी में भी पत्थरों के गिरने के कारण बनी हुई है सिलसिला जारी …….
कानपुर के घाटमपुर का कुष्मांडा नगर में रहनेे वाले जवान ,बूढे और मासूम की आखों में शाम होते ही फैल जाती है दहशत और क्षेत्र में पसर जाता है सन्नाटा क्षेत्रीय लोगो के मन मे भूत प्रेत और आत्मा जैसी बातों की फैली हुई है दहशत …जी हां ऐसा ही एक मामला घाटमपुर के कुष्मांडा नगर मे हवा में लोगों के घरों में गिरते पत्थरों से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैली हुई है शाम होते ही लोग अपने बच्चो और परिवार के साथ अपने अपने घरो में दहशत से भरी जिंदगी गुजार रहे कि कब कहाँ से पत्थर आ जाये और उनके परिवार को इसका खामियाजा भुगतना पड़े …. इसकी किसी को कोई जानकारी नही है दुनिया भर में जहां लोगों की आस्था और विश्वाश भगवान पर है वही दूसरी तरफ कुष्मांडा नगर के लोगो की माने तो हवा में आते और गिरते पत्थरों को देखकर भूत प्रेत, आत्मा जैसी बातों की दहशत देखने को मिल रही है … वही पुलिस ने अपने दो होमगार्ड छतो पर लगा रख्खे है वावजूद इसके पुलिस को किसी प्रकार का कोई शरारती तत्व नही मिला जब कि पुलिस की माने तो यह किसी शरारती तत्व की हरकत है फिर भी क्षेत्रीय लोग कही न कही दहशत की जिंदगी गुजार रहे है ….
इलाकाई और क्षेत्रीय लोगो की माने तो घाटमपुर के कुष्मांडा नगर में पिछले कई दिनों से पत्थरों की बरसात हो रही है जिससे कि पूरे क्षेत्र में सन्नाटा पसरा हुआ है पहले तो क्षेत्रीय लोगों के मन मे किसी की शरारती तत्व की हरकत लग रही थी लेकिन हद तो तब हो गई जब शाम होते ही क्षेत्रीय लोगों के घरों में पत्थरों के गिरने का सिलसिला जारी रहने लगा ….. लोगो ने अपने घरों की छतों पर जब जाकर देखा तो पत्थरों को फेकते हुए तो कोई न दिखा लेकिन हवा में पत्थरों को आते सभी लोगों ने देखा कई दिनों तक पत्थरों के आने की सूचना जब पुलिस को दी गई तो मौके पर पहुची पुलिस भी सकते में आ गई क्यो की पुलिस के सामने भी पत्थरों की बरसात जारी रही …. पत्थर जिस दिशा से आ रहे थे पुलिस ने उसी दिशा में मामले को गम्भीरता से लेते हुए छानबीन शुरू कर दी लेकिन पुलिस को भी केवल उस समय निराशा ही हाथ लगी …. अगर इलाकाई लोगों की माने तो पास में बने कब्रिस्तान को लेकर भी लोगो के मन मे काफी दहशत बनी हुई है जिसके कारण लोगो को लगता है कि पत्थर आ रहे है जिसके चलते मौहल्ले के लोग अपने घरों के गेट बंद कर के दहशत भरी जिंदगी गुजार रहे है साथ ही साथ दहशत के कारण अपने घरों में ताला डालकर घरों को छोड़कर जा रहे है ….
सवाल अब यह आता है कि अगर लोगों के घरों में पत्थर आ रहे है तो कहाँ से आ रहे है …. यह किसी शरारती तत्व का काम है या लोगों का भूत प्रेत और आत्मा जैसी बातों का अविश्वाश है यह जाच का पहलू है क्यो कि हवा में गिर रहे पत्थरों को लेकर जहां क्षेत्र के लोगो मे दहशत फैली हुई है वही दूसरी तरफ पुलिस भी चेहरे पर शिकन लिए सकते हाथ पर हाथ धरे बैठे हुए है
Leave a Reply