शाह मोहम्मद
कानपुर । लॉक डाउन खुलने के बाद थाना बाबूपुरवा क्षेत्र में चोरी की घटनाएं बड़ गई हैं । इस क्षेत्र में क्राइम का ग्राफ बढ़ रहा है । उस के बावजूद बाबूपुरवा आँखे बंद किये हुए है कार्यवाही के नाम पर सिर्फ खाना पूर्ति हो रही है । चोर के हौसले इतने बड़े हुए हैं कि बराबर इस क्षेत्र में चोरी की घटना को आराम से अंजाम दे रहे हैं । इस क्षेत्र में पिछले बीते दिनों में कई चोरियों हूई लेकिन बाबूपुरवा किसी भी चोरी की घटना का खुलासा करने में असमर्थ रही है । कल देर रात बाबूपुरवा के अजीत गंज कर्बला के पास की रहने वाली शहनाज के यँहा घर पर कोई ना होने पर चोरो ने लाखो का माल पार कर चोरी की घटना को अंजाम दिया पीड़ित के अनुसार करीब 1 लाख 25 हजार कैश, 500 g. चाँदी 5 तोला सोने का आभूषण को चोरों ने पार किया है ।
सूचना पर पहुची पुलिस ने घटना स्थल पर कमरों के दरवाजों को बंद कर दिया है । पीड़ित से छानबीन के बाद घर मे जाने को कहा ।
इसी तरह 2 दिन पूर्व थाना बाबूपुरवा के मुंशी पुरवा में भी लुकमान नामक व्यक्ति के यँहा करीब 60 हजार रुपये कैश वा सोने चांदी के आभूषण के साथ हुई थी लाखो रुपये की चोरी ।
चोरी की घटना पर घटना स्थल पर पुलिस पहुचती तो है पर पुलिस कार्यवाही के नाम पर होती है सिर्फ खानापूर्ति । बराबर हो रही चोरी की घटनाओं से क्षेत्र में दहशत का माहौल है ।
Leave a Reply