
उन्नाव । ज़िला उन्नाव के समाजवादी बाबा साहब वाहिनी उ०प्र०ने दिया डॉ० चौधरी मो० ज़ैद को समाजवादी पार्टी में दिया बड़ी जिम्मेदारी । अखिलेश यादव कि अनुमति एवं प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम एवं प्रदेश अध्यक्ष चन्द्रशेखर चौधरी के द्वारा समाजवादी पार्टी के संघर्षशील क्रांतिकारी नेता डॉ० चौधरी मो० ज़ैद को समाजवादी बाबा साहब वाहिनी का “प्रदेश सचिव” मनोनीत किया है ।
उन्नाव की जनता को युवा नेता देने पर समाजवादी अखिलेश यादव समाजवादी पार्टी के लिए मौजूद साथी ने हर्ष जताया है फैसल रहमान सफ़वी , डॉ० फैसल खान , डॉ० आक़िब महमूद , सुलेमान खान , आदिल मन्नान , सुमित विमल, दिलेश विमल, दीबा सफवी, जिला पंचायत सदस्य मियागंज, उर्मिला सिंह, रुबीना कुरैशी प्रत्याशी छावनी कानपुर, डॉ० शारिक खान, डॉ० के पी सिंह, गोविंद यादव “शेरा”, मो ० हारून “चंदा”
सैय्यद मोहसिन, शुजा रहमान सफवी, उजैर अहमद पूर्व जिला उपाध्यक्ष समाजवादी पार्टी उन्नाव,नदीम शाहिद, फरहान रहमान सफवी ज़िला पंचायत सदस्य मियागंज , अंकिता मौर्य लखनऊ, सुमन रावत प्रत्याशी मोहन , मो०शारुक “सैम”, जिया शाहिद जिला उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक सभा , मो०आमिर अधिवक्ता , अतहर अली “लाले”, काज़ी मो० अहसन एडवोकेट, सैय्यद नदीम, आदिल मुजतबा, अकिल मुजताब, नूर मोहम्मद गाज़ी प्रदेश सचिव युवजान सभा, इंद्रेश, अज़हर अहमद, तनवीर शाहिद, शानू खान, डॉ० रूमी, अराफात बेग, मो० आरिफ़ उर्फ़ मम्मा , इंद्रेश तिवारी संयुक्त मंत्री अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद,राहुल दुबे,यशोदा नगर मंडल उपाध्यक्ष बजरंग दल महामंत्री,नवीन गुप्ता,संजय दीक्षित, मुलायम यादव,सुनील पांडे,जितेंद्र शुक्ला,अनूप पाल,
अतुल शर्मा एडवोकेट, समर सोनकर,अवंतिका टंडन राष्ट्रीय सदस्य महिला सभा ने भी बधाई दी ।
Leave a Reply