कानपुर । विधायक सुरेंद्र मैथानी ने,गोविंद नगर विधानसभा अंतर्गत,होने वाली,आगामी छठ मैया के पूजन के त्यौहार के कारण,सी टी आई नहर की दोबारा सफाई कराने के लिए, प्रमुख सचिव-सिंचाई, जल संसाधन विभाग,उ प्र सरकार, लखनऊ को एवं,उ प्र सरकार के,जल शक्ति मंत्री.डॉ महेन्द्र सिंह जी को भी,उक्त नहर की सफाई आदि हेतु, संबंधित अधिकारियों को निर्देश देने का आग्रह किया था । परिणाम स्वरूप,आज सिचाई विभाग द्वारा नहर की सफाई शुरू कराई गई । विधायक ने कहा कि,पिछले तमाम वर्षों से,बजबजाती, बदबूदार पानी में पूजन करना,भक्तों की मजबूरी बनी हुई थी।पिछले बार विधायक बनते ही, पहली छट्ठ मैय्या के पुजन की,भीषण अव्यवस्था देखकर मन द्रविड हो उठा था, और उसी समय संकल्प लिया था कि अगले पूजन को, स्वच्छता के आधार पर मनवाएँगे।तथा हरिद्वार से निकली गंग नहर के,गंगा के शुद्ध जल में यह पूजन हो, ऐसी साफ सफाई की व्यवस्था करेंगे।यह संकल्प और समर्पण पूर्णता की ओर है ।
विधायक ने कहा कि,कोरोना काल खंड के कारण,एवं विधायक निधि लेप्स होने के कारण,उक्त पूजन हेतु, जो विकास की भव्य योजना थी।उसे भी,निधि अवमुक्त होने पर पूर्ण कराया जाएगा ।
उक्त अवसर पर प्रमुख रूप से,नगर पार्षद दीपक सिंह, मण्डल अध्यक्ष अरविन्द सिंह एवं चन्द्रमणि चौबे तथा अभिनव दीक्षित,संतोष सिंह,राजा पंडित,प्रवीन शुक्ला एवं सरकारी विभाग से याशीन खान अधिशासी अभियंता,ऐ0 के0 राव सहायक अभियंता,प्रमोद पाल जे0ई0आदि लोग उपस्थित थे ।
Leave a Reply