कानपुर । भल्ला हॉस्पिटल बाबू पुरवा वार्ड 105 में मोहम्मद आरिफ उर्फ बबलू द्वारा पार्क का शिलान्यास किया गया ।शिलान्यास में मुख्य अतिथि राष्ट्रीय महासचिव प्रदेश प्रभारी अकील अहमद खान मौजूद रहे । क्षेत्रीय पार्षद बबलू ने अकील अहमद खान का क्षेत्रीय सहयोगी कार्यकर्ता क्षेत्रीय गढ द्वारा शिलान्यास संपन्न हुआ । बबलू पार्षद क्षेत्र में सराहनीय कार्य किया लोगों ने शिलान्यास होने से क्षेत्रीय जनता ने बधाइयां दी । राष्ट्रीय महासचिव अकील अहमद खान ने कहा वार्ड 105 की जो भी समस्याएं हैं उसका जल्द से जल्द समाधान किया जाएगा पार्षद ने बाबू पुरवा की जनता का शुक्रिया अदा किया । कार्यक्रम में आए लोग ,जिला अध्यक्ष शाहनवाज खान, रईस खान, लाला भाई, रिजवान सिद्दीकी ,याकूब भाई ,बबलू, रईस ,आशु भाई ,यासीन भाई ,असलम चाचा ,आफाक भाई ,नूर आलम भाई, युसूफ भाई, आरिफ भाई ,आदि लोग मौजूद रहे ।
Leave a Reply