
तेजतर्रार एस एच ओ शैलेन्द्र सिंह का हुआ सम्मान
शावेज़ आलम✍️✍️👇👇
कानपुर । पुलिस कमिश्नरेट कानपुर के, तेजतर्रार इंस्पेक्टर शैलेंद्र सिंह के थाना चकेरी आगमन पर, व्यापार बंधुओ ,व्यापारियों ने, जनता पुलिस मित्र एकता दर्शाने के लिए इंस्पेक्टर शैलेंद्र सिंह को माल्यार्पण कर साल दुपट्टा पहना कर हौसला अफजाई करते हुए भव्य स्वागत किया,हरजिंदर नगर व्यापार मंडल के तत्वाधान में समस्त पदाधिकारी गण और क्षेत्रीय व्यापारियों ने थाना चकेरी पहुंच कर प्रभारी निरीक्षक शैलेंद्र प्रताप सिंह जी का स्वागत कर सम्मानित किया , अध्यक्ष सुशील गुप्ता ने बताया जब तक व्यापारी और प्रशासन के मध्य सामंजस्य नहीं होगा तब तक लॉ इन ऑर्डर मेंटेन करने में प्रशासन सक्सेज नहीं होगा ,स्वागत करने में सुशील गुप्ता अध्यक्ष अजीत सिंह चेयरमैन कुलवंत सिंह खालसा डिप्टी चेयरमैन उमा कांत जयसवाल मोहम्मद साबिर शैलेंद्र सिंह राठौर विजय त्रिपाठी धीरज द्विवेदी आदि बड़ी संख्या में व्यापारी बंधु लोग मौजूद थे ।

Leave a Reply