थाना प्रभारी रेलबाजार दधीबल तिवारी व एल आई यू संजीव दीक्षित का सराहनीय कार्य
रेल बाजार थाना परिसर मे कराया कन्या भोज
शावेज़ आलम✍✍✍
कानपुर । रेल बाजार थाना मे नवरत्रि के पावन पर्व पर जब छोटी छोटी बच्चिया बडी संख्या मे आस पास के मोहल्ले से आती दिखाई दी तो लोगों का ध्यानाकर्षण हुआ फिर जब लोगों को पता चला कि थाना रेल बाजार मे इंस्पेक्टर दधीबल तिवारी के नेतृत्च मे पुलिस प्रशासन द्वारा कन्या भोज और आम जनमानस के लिऐ पूड़ी सब्जी,दही,जलेबी के प्रसाद क़ा वितरण किया गया साथ ही कन्याओं को जाते वक्त चिप्स पैकेट के साथ दक्षिणा भी दी गई इस पुनीत कार्य को पूर्ण करने मे इंस्पेक्टर दधीबल तिवारी संजीव दीक्षित संतोष कुमार ओझा राजकुमार रावत एवं समस्त पुलिस कर्मी खुशी मनोभाव से सहयोग करते दिखे ।
Leave a Reply