कानपुर । जनसत्ता दल लोकतांत्रिक अधिवक्ता प्रकोष्ठ ग्रामीण जिलाध्यक्ष शैलेंद्र भदोरिया के नेतृत्व में जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा । शैलेंद्र भदोरिया ने ज्ञापन सौंपकर कहां की कोविड-19 की महामारी से पूरा देश बिखर सा गया है उन्होंने कहा अधिवक्ता समाज बेगुनाहों को न्याय दिलाने के लिए हर वक्त तत्पर्य रहता है । अगर अधिवक्ता को कुछ हो गया तो बेगुनाहों को न्याय मिलना मुश्किल हो जाएगा ।प्रधानमंत्री के आदेश पर जनता ने लॉक डाउन का पालन किया लेकिन काफी समस्याओं का जनता, अधिकारियों, अधिवक्ताओं को इस वैश्विक महामारी का असर पड़ा है जनता दल लोकतांत्रिक ग्रामीण अधिवक्ता प्रकोष्ठ जिलाधिकारी से मांग करती है कि जल्द से जल्द अधिवक्ताओं को कोविड-19 के बचाव करने के लिए वैक्सीन को प्राथमिकता के आधार पर लगाने की अनुमति दें । ज्ञापन के दौरान ग्रामीण जिलाध्यक्ष शैलेंद्र भदोरिया,नगर अध्यक्ष अधिवक्ता प्रकोष्ठ राघवेंद्र सिंह राजावत,सूरत सिंह,भोले ठाकुर,महेश मिश्रा,संजय सिंह चौहान ,अंकित सिंह राजपूत,संदीप सिंह गौर,अमित कुमार,हाशिम शैलेंद्र सिंह चौहान आदि लोग मौजूद रहे ।
Leave a Reply