कानपुर । आज 29 सितम्बर 20202 को सुबह 11.30 बजे केंद्र सरकार और उत्तर प्रदेश की तानाशाही सरकार की जन विरोधी नीतियों से किसानों के साथ हो रहे अत्यचार और कृषि बिल के विरोध में छात्र सभा के युवा साथियो द्वारा कृषि यंत्र फावड़ा,खुर्पी,तसला लेकर कल्याणपुर गोवगार्डेन से पैदल मार्च कर पूरे कल्याणपुर में होते हुए धरना प्रदर्शन किया गया । किसान विरोधी ये सरकार नही चलेगी और जय जवान जय किसान,किसानों पर अत्याचार बन्द करो के नारों के साथ एडवोकेट सुधांशु मिश्रा ने कहा जिस प्रकार आज देश और प्रदेश में लगातार किसान आत्महत्या कर रहे है उस पर कोई ठोस कदम नही उठा रही है बल्कि वही मोदी सरकार संसद में किसान विरोधी बिल पास कर के किसानों को ठगने का काम कर रही है । जिस से किसान आत्महत्या जैसे आत्मघाती कदम उठा रहे है निश्चित रूप से आने वाले समय मे यही किसान मजदूर छात्र युवा सभी मिल कर इस तानाशाही सरकार को उखाड़ फेंकने का काम करेंगे । जिसमे प्रमुख रूप से जिला अध्यक्ष एडवोकेट सुधांशु मिश्रा, पंकज यादव राणा, परवेज़ मंसूरी,अनिकेत, नितेश, अर्जुन यादव, आयुष यादव,नीरज,प्रदीप गौतम,रमेश यादव जी,कमलेश, सिंघम,जावेद अली,यूसुफ,राहुल,जय शंकर,नीलू,एवं बहुत से छात्र सभा के साथी उपस्थित रहे ।
Leave a Reply