कानपुर । केंद्र सरकार और उत्तर प्रदेश की तानाशाही सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ आज 23 सितम्बर 2020 को समय सुबह 11•30 बजे कल्याणपुर गोवा गार्डन क्रासिंग में धरना प्रदर्शन व रेलवे ट्रैक पर मोदी सरकार का पुतला दहन कर के रेलवे निजीकरण के नाम पर हो रही लूटपाट के खिलाफ छात्र सभा और युवा साथियो द्वारा सड़क पर उतर कर विरोध प्रदर्शन किया गया सरकार विरोधी नारे लगाए गए सुधांशु मिश्र ने कहा की प्रधानमंत्री जो निजीकरण के नाम पर युवाओ के अधिकार छीन रहे है आने वाले समय मे नवजवान योगी और मोदी को सत्ता बाहर करने का काम करेगा । जिसमे प्रमुख रूप से जिलाध्यक्ष छात्र सभा कानपुर ग्रामीण एडवोकेट सुधांशु मिश्रा, पंकज यादव राणा, अनिकेत,नितेश यादव,परवेज़ मंसूरी मोना, सौरभ सिंग, आलोक यादव ,अर्जुन यादव,दीपक,दीपू,अभय,रौनक,मांगू, जयचन्द,सतीश यादव, जावेद,सिंघम,रौनक पासवान, दीपक बालमीक,रामजी ,श्याम ,मोहन बहुत से साथी उपस्तिथ रहे ।
Leave a Reply