
दानिश खान
कानपुर । जमीअतुल उलमा की तरफ से एक प्रेस वार्ता रजवी रोड स्थित कार्यालय पर हुई, प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष मौलाना अमीन उल हक अब्दुल्ला कासमी ने बताया के तीन दिवसीय भव्य इजलास मेराजुन्नबी 25, 26, 27 फरवरी जुमा सनीचर और इतवार को रजवी ग्राउंड परेड मैं होना है जिसकी तैयारियां पूरी तरह से मुकम्मल हो गई है जोकि जलसे की शक्ल में कल से चालू हो जाएंगी । इस जलसे का मकसद अहले इमान मुसलमान अल्लाह और नबी स. आ. व. की बात पर पूरा यकीन रखते हैं इंसानी अक्ल अल्लाह की बनाई हुई है । लेकिन कुछ अक्ल परस्त लोग संदेह पैदा करते है, उनके संदेहों और गलत फ़हमियों को दूर करने के लिए यह जलसा मुनक़्क़ीद हो रहा है ।पिछली परंपराओं को बरकरार रखते हुए किया जा रहा है । हिजाब को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने बताया की पर्दा सभी धर्मों में है और सभी को अपने अपने धर्म के हिसाब से मानना चाहिए बाकी कोर्ट में मामला चल रहा है । प्रेस वार्ता में मुख्य रूप से उपस्थित मौलाना अमीनुल हक़ अब्दुल्लाह कासमी, डॉ हलीमुल्लाह खां नगर उपाध्यक्ष मौलाना नूरुद्दीन अहमद कासमी, मौलाना मुहम्मद अकरम जामई, मौलाना अनीस खां अब्दुल मोईद, चौधरी मौलाना अंसार अहमद, मुफ़्ती अब्दुल रशीद कासमी आदि लोग मौजूद रहे।
Leave a Reply