कानपुर । समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आवाहन पर किसानों के समर्थन में किसान टेक्टर यात्रा निकालने का निर्णय लिया गया । जिसके बाद सपा महिला सभा प्रदेश सचिव उज़्मा इकबाल सोलंकी की अध्यक्षता में रामादेवी से टेक्टर यात्रा निकाल कर केंद्र और प्रदेश सरकार का विरोध जताया । आरोप लगाते हुए सपा महिला सभा प्रदेश सचिव उज़्मा इकबाल सोलंकी ने कहा कि जहां देश की जनता पहले ही भाजपा से परेशान है । व्यापारी खून के आंसू रो रहा है अब वही किसान भी सड़कों पर आंदोलन के लिए मजबूर हो गया है । जिसके बाद भी मोदी सरकार अपनी हिटलर शाही रवैए में कोई कमी नहीं आ रही है । किसानों के ऊपर इस सर्दी में जिस प्रकार से ठंडे पानी की बौछार की जा रही है उसे देख कर तो रूह भी काप जाती है । जहां एक तरफ सब्जियों के रेट आसमान छू रहे हैं । अब तो गरीब की थाली में दिखने वाली सब्जी भी गरीब की थाली से गायब हो चुकी है । आम आदमी पेट भरने के लिए रोटी सब्जी खाता है । लेकिन अब तो सब्जी भी इतनी महंगी होती जा रही है जैसे कि सब्जी नहीं पनीर हो । गरीब आदमी क्या खाए क्या ना खाएं अपना दर्द वह किसको बताए । मुख्य रूप से उपस्थित उज़्मा इकबाल सोलंकी,हाजी हसन सोलंकी,एहसान सोलंकी,रशीद,ऐजाज शाह,ऋषि पाल,गौरव आदि लोग मौजूद रहे ।
Leave a Reply