*”क़ौमी,मिल्ली,मज़हबी व समाजी संस्था फैज़ाने ग़रीब नवाज़ एसोसिएशन(रज़ि.)चमन-गंज,कानपुर,उ.प्र.के तत्वाधान मे 507 ग़रीबों,बेसहारा व ज़रूरतमन्द परिवारों को COVID-19 लॉकडाउन मे राशन किट बाँटी गई”*
कानपुर । शहर की संस्था मिल्ली,मज़हबी व समाजी संस्था फैज़ाने ग़रीब नवाज़ एसोसिएशन(रज़ि.)उ.प्र.के तत्वाधान मे ग़रीबों,बेसहारा व ज़रूरतमन्द लोगों को इस नाज़ुक वक्त मे एसोसिएशन ने उन घरों मे जहाँ न तो राशन का इन्तेज़ाम है और न ही पैसों का इंतेज़ाम है जो तस्दीक शुदा(TESTED) हैं,उन मुस्तहक और ज़रूरतमन्द 507 परिवार के लोगों की खिदमत के लिए शहर के अलग अलग इलाकों मे चार चरण(Sessions) मे चमन गंज,बेकन गंज,कर्नल गंज,कंघी मोहाल,रजबी रोड,भैसिया हाता,अमीन गंज,हीरा मनका पुरवा,काशीराम कॉलोनी,(गजनेर-रठजाँव,कानपुर देहात),रोशन नगर,रावतपुर के इलाकों मे राशन के सामान की किट पहुँचायी गयी।जिसमे पहले व दूसरे चरण मे 29 मार्च व 13 अप्रेल, 2020 मे प्रत्येक राशन किट मे 5 किलो आटा,2 किलो चावल,एक किलो दाल,एक किलो तेल,एक किलो नमक,1 किलो शक्कर,3 किलो आलू,2 किलो प्याज़ आदि तथा तीसरे व चौथे चरण मे 20 अप्रेल व 8 मई,2020 को प्रत्यके किट मे 5 किलो आटा,2 किलो चावल,एक किलो दाल,आधा किलो तेल,एक किलो नमक,1 किलो शक्कर,आधा किलो पापड़,1 किलो बेसन,1 किलो चना आदि फैज़ाने ग़रीब नवाज़ एसोसिएशन की टीम ने बाँटा । अयाज़ अहमद चिश्ती संस्थापक/महासचिव ने दुआ की, कीअल्लाह अपने हबीब के सदके,मेरे ग़रीब नवाज़ के सदके फैज़ाने ग़रीब नवाज़ एसोसिएशन के मेम्बरों,पदाधिकारियों को सरकारे मदीना व सरकार ग़रीब नवाज़ के सदके ख़ूब कामयाबी,तरक्की,इज़्ज़त,अज़मत,सेहत,दौलत अता फरमा और सिर्फ और सिर्फ अल्लाह उसके रसूल की रज़ा के लिए दीनो सुन्नियत की,मख़लूक़े ख़ुदा की और मुसतहकीन की खिदमत की तौफीके़ रफीक़ अता फरमा आमीन ।
Leave a Reply