◆ सोमवार देर रात मिला था अधेड़ का रक्तरंजित शव
◆ उस वक़्त नहीं हो पायीं थी मृतक की शिनाख़्त
◆ जाने कौन था मृतक 👇👇👇
शावेज़ आलम
कानपुर । जाजमऊ चौकी से 50 मीटर दूर रक्तरंजित हालात में मिले अधेड़ की चाकू से गोदकर हत्या की गई थी । इसकी पुष्टि मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद हुई । उनके शरीर पर एक दर्जन से अधिक चाकू से वार के निशान मिले हैं । घटना की जानकारी के बाद पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है ।
शव मिलने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की लेकिन कुछ नहीं मिलने से शिनाख्त नहीं हो सकी थी । वहीं मंगलवार को शव की पहचान जाजमऊ स्थित जिन्नातों की मस्जिद ऊंचा टीला निवासी 50 वर्षीय सिलाई कारीगर लियाकत अली के रूप में हुई । परिवार में उनकी पत्नी फमीदा खातून है । साढू के लड़के गुफरान ने बताया कि वह नेपाल में क़रीब 20वर्षो सें सिलाई का काम करते थे । पांच जनवरी को वह छुट्टी लेकर घर आए थे । रविवार को वह काम से जाने की बात कहकर घर से निकले थे । जिसके बाद वह घर नहीं लौटे । काफी खोजबीन करने पर पता चलने पर उनकी पत्नी जाजमऊ चौकी पहुंची तो घटना की जानकारी हुई ।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार सिलाई कारीगर के शरीर में सिर से लेकर कमर तक एक दर्जन से अधिक चाकू से वार के निशान है । जिस कारण अतिरिक्त खून बहने से उनकी मौत हुई है । जाजमऊ चौकी प्रभारी पंकज मिश्रा ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार सिलाई कारीगर की चाकू से गोदकर हत्या की गई है । स्वजनों की तहरीर पर रिपोर्ट दर्जकर जल्द से जल्द आरोपित को गिरफ्तार किया जाएगा ।
Leave a Reply