कानपुर । चकेरी थाने के अन्तर्गत सनिगवा चौकी मे पीड़ित परिवार ने शिकायत किया,कोई कार्रवाई न होने पर पीड़ित परिवार ने 15 दिन की बच्ची को लेकर एस एस पी कार्यालय मे शिकायत किया । पीड़ित महिला रिहाना खातून ने बताया कि 27 दिसंबर 2019 को चिश्ती नगर निवासी मोहम्मद चाद से निकाह किया था । हमारे चाचा भोला,अहमद,गोल्डन, अनवर आये दिन हमारी ससुराल आकर मारपीट किया करते है, 15 मार्च को हमारे घर पर आकर मेरे पति चाद को बुरी तरह पीटा व जान से मारने की घमकी दिया ।
जब सनिगवा चौकी मे शिकायत किया तो उल्टा हमे ही परेशान करने लगे । पीड़ित ने आरोप लगाया कि चाचा गोल्डन पुलिस का मुखबिर होने के कारण पुलिस उस पर कोई कार्रवाई नही कर रही है ।
पीड़ित मोहम्मद चांद ने बताया कि हमारे पिता को ब्रेन हेमरेज हो गया है,जिसका मुंबई मे इलाज चल रहा है ।
अम्मी रुखसाना बेगम,पत्नी रिहाना खातून का रो रो कर बुरा हाल हो रहा है । हमारे चचिया ससुर आये दिन आकर मारपीट करके हमे जान से मारने की घमकी दे रहे है ।
पीड़ित परिवार ने आज एसएसपी, जिलाधिकारी,चकेरी थानाध्यक्ष, उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मिनिस्टर सतीश महाना,एटी करप्शन फाउंडेशन आफ इंडिया की कानपुर टीम को लिखित रूप से शिकायत करके चाचा के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई की मांग किया है ।
एटी करप्शन फाउंडेशन आफ इंडिया के सीनियर प्रेस सेकेट्ररी कमल सिह यादव, डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज दिलीप कुमार मिश्रा, डिस्ट्रिक्ट डायरेक्टर जग महेंद्र अगवाल,वरिष्ठ सदस्य आदित्य सिंह यादव ने मामले की जांच करके पीड़ित परिवार की हर संभव मदद किया जायेगा ।
सनिगवा चौकी इंचार्ज पकज सिंह ने बताया कि आज ही मामला की जानकारी हुई है ,पीड़ित पक्ष की हर हाल मे मदद कि जायेगी । चकेरी थानाध्यक्ष दघिबल तिवारी ने बताया कि मामले की जांच करके कार्रवाई की जायेगी ।
Leave a Reply