कानपुर 27 मई केस्कों ने लाकडाउन व तपती धरती में शहरवासियों को जलाने में कोई कसर नही छोड़ी घरेलू बिजली का बिल 5-6 रु० प्रति यूनिट बिलों को 11-20 रु० प्रति यूनिट कही-कही तो 20 रु० प्रति यूनिट के ऊपर जोड़कर भेजा जा रहा है शहरवासियों की परेशानियों को देखते हुए मोहम्मदी यूथ ग्रुप के अध्यक्ष इखलाक अहमद डेविड की अध्यक्षता में एक मीटिंग कर्नलगंज में हुई जिसमें कानपुर केस्को की लापरवाही पर उस पर कड़ी कार्यवाही व बढ़े बिलों को वापस करने की मांग जिलाधिकारी डा० ब्रह्मदेव राम तिवारी से की व मांग पत्र ईमेल-ट्विटर के माध्यम से भेजा जिस पर जिलाधिकारी द्वारा लाकडाउन के मध्य सभी बढ़े बिल वापस होने का भरोसा मिला ।
इखलाक अहमद डेविड ने कहा कि केस्को लापरवाही करने व उपभोक्ताओं को परेशान करने में सबसे आगे रहता है अप्रैल 2020 का बिल 11-23 रु० प्रति यूनिट के हिसाब से मोबाइलों पर भेज दिया। कानपुर नगर में हाटस्पाट क्षेत्र के लोग तो अपनी शिकायत करने के लिए जा नही सकते वह अपने घरों में बंद लाकडाउन का पालन कर रहे है लेकिन बिल तो उन्हे 2-3 माह के बाद जमा करना ही पड़ेगा।
श्री डेविड ने कहा कि सोशल मीडिया पर कानपुर शहर के सभी क्षेत्रों के नागरिकों ने अपनी परेशानी बताई केस्को के प्रति यूनिट बिल के मैसज सेंड करे जिसमें 11 से 20 रु० प्रति यूनिट व किसी के पास 20 से ज़्यादा रु० प्रति यूनिट का भेज दिया केस्को ने यह कोई पहली बार नही किया बार-बार वह इसी तरह की गल्तियां करता रहता है स्मार्ट मीटर में रीडिंग करने कोई आता नही डारेक्ट मोबाईल पर मैसज आ जाता है यह एक समस्या है बढ़े बिल की शिकायत बिजली विभाग के कार्यालय जाने पर कोई सुनवाई नही होती। इस बार जब लाकडाउन में होने वाली परेशानियों को देखते हुए जनता प्रदेश सरकार से कुछ राहत मिलने की आस लगाए थी की लाकडाउन मे बिल माफ होगे या प्रति यूनिट आधा जोड़ा जाएगा यह तो हुआ नही उल्टा केस्कों ने तो तपती धरती में उसे जलाने का कार्य किया केस्को की लापरवाही कानपुर की आवाम को डिप्रेशन में डाल रही है।
मीटिंग में सभी लोगो ने एक स्वर में केस्को के लापरवाह अधिकारियों पर कार्यवाही कर अधिक यूनिट की दर से दिये गये बिलों को वापस करने के निर्देश देने की मांग जिलाधिकारी डा० ब्रह्मदेव राम तिवारी से की व पत्र ईमेल-ट्विटर के माध्यम भेजा। जिसे जिलाधिकारी महोदय ने संज्ञान में लेते हुए लाकडाउन के मध्य सभी बढ़े हुए बिल वापस होने का भरोसा दिया ।
मीटिंग में इखलाक अहमद डेविड,मोहम्मद शारिफ,मोहम्मद शाबान,अफज़ाल अहमद,मोहम्मद जावेद,मोहम्मद हफीज़, रईस अहमद,नईमुद्दीन खान आदि लोग मौजूद थे ।
Leave a Reply