कानपुर । सक्षम और जय राम सेवा समिति के तत्वाधान में जिला कारागार कानपुर में शनिवार को नेत्र शिविर का शुभारंभ जिला अधीक्षक आर0 के0 जायसवाल जेलर संजीव सिंह डिप्टी जेलर राजेश कुमार मौर्य डॉक्टर देवेंद्र,सक्षम प्रांत अध्यक्ष डॉ0 सोनिया दमेले आशुतोष बाजपाई सक्षम प्रांत उपाध्यक्ष योगेश बाजपेई सक्षम आदि की उपस्थिति में जिला कारागार में संपन्न हुआ इसमें करीब 300 जिला बंदी की आंखों की जांच करके उनको उचित परामर्श दवाइयां और चश्मे डॉक्टर सोनिया दमेले व उनकी टीम के द्वारा उपलब्ध कराए गए । इसके साथ जय राम सेवा समिति से डॉक्टर सोनिया दमेले ने 5 सीलिंग फैन जिला कारागार में दान दिया इस मौके पर जेल अधीक्षक आर0 के0 जायसवाल ने डॉक्टर सोनिया दमेले और सक्षम पदाधिकारियों का धन्यवाद किया और आग्रह किया कि इस तरीके के मेडिकल सेवा निरंतर होते रहने चाहिए जिससे कारागार के बंदियों को उचित इलाज और परामर्श उपलब्ध होता रहे सक्षम प्रांत, डॉ सोनिया दमेले ने जेल अधीक्षक और जेलर साहब को अंग वस्त्र पहनाकर सम्मान किया ।
Leave a Reply