◆ चौरी चौरा ऐक्प्रेस मे चेकिंग करते वक़्त संदिग्ध व्यक्ति के बैग मे मिले रुपए
◆ पूछने पर पैसो कि सही जानकरी नही दे पाया व्यक्ति जिसे पुलिस ले आयी थाने
शावेज़ आलम✍️✍️✍️
कानपुर । शहर के सेन्ट्रल रेलवे स्टेशन पर जी. आर. पी. पुलिस ने चौरी चौरा ट्रेन से प्लेटफर्म नम्बर 9 पर चेकिंग के दौरान पकडे 52 लाख रुपये जो एक व्यक्ति बैग में डाल कर ले जा रहा था पूछताछ के दौरान पुलिस ने इनकम टैक्स और I.B की टीम को भी सूचित कर दिया पहले तो पकड़ा गया व्यक्ति विकास ने पुलिस गुमराह किया की बैग में 20 लाख रुपये है लेकिन जब पैसों क़ो गिना गया तो बैग 52 लाख रुपये निकले पुलिस अब इनकम टैक्स की टीम का इंतजार कर रही है ।
क्षेत्राधिकारी जीं. आर. पी.कमरुल हसन पकड़े गए युवक से पूछताछ कर रहे हैं ख़बर लिखे जाने तक पकड़ा गया युवक नही दे पाया पैसों कि सही जानकरी ।
Leave a Reply