कानपुर । विधायक सुरेन्द्र मैथानी एवं एमएलसी अरुण पाठक ने संयुक्त रूप से पनकी पावर हाउस के जीएम विनय प्रकाश कटियार एवं समस्त स्टाफ और बीएचएल के अंडर में अलग-अलग 07 सहयोगी कंपनी के प्रमुखों के साथ एक समीक्षा बैठक की । जिसमें अभी तक की कार्य प्रगति की जानकारी ली गई तथा जो टारगेट कॉन्ट्रैक्ट साइन में हुआ है उस तिथि तक काम पूर्ण होने में इस कोरोना काल खंड के प्रभाव के कारण पर भी चर्चा की गई । बीएचएल के हेड राजेश ने बताया की प्रत्येक माह माननीय मुख्यमंत्री योगी से इसके कार्य प्रगति की मीटिंग भी होती है और लिखित रूप से 6 महीने डिले की सूचना कंपनी द्वारा उत्तर प्रदेश और केंद्र सरकार को दी गई है । विधायक गणों ने यह काम समीक्षा में बहुत पुअर पाया गया जिसके लिए उस कंपनी को हिदायत दी गई । चिमनी को बनाने का काम का लक्ष्य मई 2021 है ।
विधायक सुरेंद्र मैथानी से प्रवासी कामगारों ,मजदूरों को रोजगार के लिए मुख्यमंत्री की और प्रधानमंत्री की मंशा के अनुरूप ऐसे लोगों को एडजस्ट करने की बात कही । साथ ही साथ टेलीफोन नंबर भी जारी किया जाए । जिस पर व्हाट्सएप के माध्यम से भी प्रवासी तथा स्थानीय कामगार अपना बायोडाटा भेज सकें । जिससे कानपुर में ही कानपुर के लोगों को रोजगार प्राप्त हो सके । उक्त समीक्षा बैठक में प्रमुख रूप से विधायक सुरेंद्र मैथानी एमएलसी अरुण पाठक, एम विनय प्रकाश कटियार एवं मंडल अध्यक्ष चंद्रमणि चौबे आदि प्रमुख रूप से थे ।
Leave a Reply