कानपुर । बाद नमाज जुम्मा मस्जिद शहर काजी कारी अब्दुल समी कुली बाजार से शहर काजी साकिब अदीब की अध्यक्षता में व कुल हिंद जमीअतुल आवाम के महामंत्री महबूब आलम खान के नेतृत्व में गुस्ताख नरसिंहानंद के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया । जिसमें भारी संख्या में लोग मौजूद रहे प्रदर्शन को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि गाजियाबाद स्थित मंदिर के महंत नरसिंहआनंद ने पैगंबर इस्लाम के बारे में अभद्र टिप्पणी कर मुसलमानों के जज्बातों से खेला और देश के माहौल को खराब करने का काम किया नबी की तौहीन बर्दाश्त नहीं कर सकते प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जो कि खुद भी एक धार्मिक व्यक्ति हैं और महंत हैं उन्हें इस मामले में एक्शन लेना चाहिए महामंत्री महबूब आलम खान ने कहां हम यह मांग करते हैं की इस मुद्दे पर प्रदेश व देश के अंदर कानून बनाया जाना चाहिए जिस से कोई भी शख्स किसी भी धर्म के महापुरुष की शान में गुस्ताखी ना करें । देश व प्रदेश का माहौल खराब करने वाले नरसिंहआनंद सरस्वती के खिलाफ कार्रवाई कर सख्त से सख्त सजा होनी चाहिए जिससे दोबारा इस तरह की बयान बाजी करने वाले लोगों को सबक मिले । प्रदर्शन में लोगों नारे लगा रहे थे लब्बाईक या रसूल अल्लाह लब्बाईक या रसूल अल्लाह तोहीन ए रिसालत करने वाले को सजा दो सजा दो नरसिंह आनंद सरस्वती मुर्दाबाद आदि मुख्य रूप से शहर काजी साकिब अदीब, महबूब आलम खान, इस्लाम खान आजाद, कारी साबिर हुसैन, मौलाना आसीरुद्दीन, मौलाना अली मोहम्मद, जावेद आफाक सिद्दीकी, अखलाक सिद्दीकी, हाजी अफजाल चौधरी, मोहम्मद आरिफ खान, मोहम्मद दानिश, राजा वसीम, शमी अहमद, नजमुद्दीन मोहम्मद, रफीक आदि सैकड़ों की तादाद में मौजूद थे ।
Leave a Reply