कानपुर । आने वाले महत्वपूर्ण त्योहार ईद मिलादुन्नबी 12 रबी उल अव्वल जुलूसए मोहम्मदी को लेकर शहर काजी नूरी का एक प्रतिनिधिमंडल जिला अधिकारी कानपुर नगर को संबोधित ज्ञापन एडीएम सिटी अतुल कुमार को सौंपा गया । कलेक्टर स्थित जिला अधिकारी कार्यालय में शहर के उलेमा नायब शहर काजी मुफ्ती साकिब अदीब मिस्बाही के नेतृत्व में पहुंचे ज्ञापन में कहा गया कि भाईचारा सद्भावना देश प्रेम इंसानी हमदर्दी गरीब मजदूरों के मददगार बनकर पूरी दुनिया को इंसानियत का पाठ पढ़ाने,अमन और सुकून का मार्ग स्थापित करने वाले पैग़ंबरे इस्लाम हजरत मोहम्मद मुस्तफा सल्लल्लाहो वाले वसल्लम के जन्मदिवस ईद मिलादुन्नबी के मौके पर मुसलमान खुशी का इजहार कर कानपुर शहर से हर वर्ष जुलूस ए मोहम्मदी सल्लल्लाहो वाले वसल्लम पैगंबर की जन्म तिथि अरबी तारीख 12 रबी उल अव्वल को हर्ष उल्लास के साथ शहर में विगत 100 वर्ष से अधिक समय से निकाला जाता रहा है जिसमें सभी धर्मों के लोग शामिल होकर सद्भावना की मिसाल पेश करते हैं । शहर को यह गौरव प्राप्त है कि शहर से उठने वाले इस ऐतिहासिक जुलूस जुलूस ए मोहम्मदी को एशिया के सबसे बड़े जुलूस होने का दर्जा प्राप्त है जिला प्रशासन से मांग की गई इस वर्ष 12 रबी उल अव्वल 1442 हिजरी यानी 29 का चांद हुआ तो 29 अक्टूबर दिन बृहस्पतिवार या 30 अक्टूबर दिन शुक्रवार को जुलूस ए मोहम्मदी शहर से निकाला जाएगा जिसकी तमाम तैयारियां लगभग पूर्ण हो चुकी है । जिलाधिकारी से यह मांग की गई कि गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी ऐतिहासिक जुलूस को साया ने शान बनाने में हमारी हर संभव सहायता प्रदान की जाए । ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से नायब शहर काजी मौलाना मुफ्ती साकिब अदीब मिस्बाही,मौलाना असगर यार अल्वी,मुफ्ती रफी अहमद निजामी,कारी सगीर आलम हबीबी महबूब आलम खान,मौलाना जियाउर रहमान,मौलाना गुलाम मुस्तफा,मौलाना जकाउल्लाह,कारी तय्यब,हाफिज कफील, मौलाना मोतिउर रहमान,सरफराज खान आदि थे ।
Leave a Reply