कानपुर 15 नवम्बर पीरो के पीर बड़े पीर हज़रत शेख अब्दुल कादिर जिलानी (रह०अलै०) की याद मे उठने वाला कानपुर शहर का दूसरा सबसे बड़ा जुलूस कर्नलगंज से निकलेगा जुलूस 17 नवम्बर दिन बुधवार बाद नमाज़ ए ज़ोहर दोपहर 1.30 बजे कर्नलगंज तिकुनिया पार्क से रवाना होगा उसी की तैयारियों को लेकर मोहम्मदी यूथ ग्रुप के ओहदेदारानो /मेम्बरों ने जुलूस के रुटों का निरीक्षण किया व कर्नलगंज मे बैठक कर सभी व्यवस्था दुरुस्त कराने के निर्देश विभागों को देने की मांग जिलाधिकारी से की।
मोहम्मदी यूथ ग्रुप के ओहदेदारानो/मेम्बर ज़ोहर की नमाज़ के बाद खानकाहे हुसैनी से कर्नलगंज तिकुनिया पार्क पहुँचे जहां से जुलूस ए गौसिया की शुरुआत होनी है सड़को की खराब दशा देखकर निरीक्षण टीम हैरान थी वहां पैदल चलना दूभर था जुलूस ए गौसिया कैसे निकलेगा जुलूस की शुरुआत जहां से होनी है वहां की यह दशा है बुधवार को जुलूस को खुदी सड़को व गंदगी से होकर जाना होगा ?
निरीक्षण टीम ने रेडीमेड मार्केट, कारी साहब का पार्क, चूड़ी मोहाल, गुलाब घोसी मस्जिद, मोहम्मद अली पार्क, अजमेरी चौराहा, फहीमाबाद पोस्ट आफिस, इकबाल लाइब्रेरी, बांसमण्डी, इफ्तिखाराबाद, रजबी रोड, नई सड़क, पेंचबाग, दादा मियाँ चौराहा, तलाक महल, बेकनगंज रेडीमेड मार्केट, डा० बेरी का चौराहा, रहमानी मार्केट, कास्ताना रोड से तिकुनिया पार्क तक निरीक्षण किया।
निरीक्षण करने के साथ लोगों से जुलूस मे अदबो एहतिराम से शामिल होने, ऐसा नारा न लगाने जिससे किसी की भी भावनाओं को ठेस पहुंचे, जिला प्रशासन का पूरा सहयोग करने की गुज़ारिश करते चल रहे थे। जुलूस के रुटों पर अतिक्रमण, टूटी पाइप लाइन व सड़कों पर कूड़े के ढ़ेर लगे दिखे व गंदगी दिखी। निरीक्षण के बाद कर्नलगंज मे बैठक कर जुलूस से पूर्व सड़कों की खराब दशा सुधारने, मुस्लिम बाहुल्य इलाकों व जुलूस के मार्गों की साफ सफाई कराने, खुले मेनहोलों को ढ़कने, टूटी पाइप लाइनों को दुरुस्त कराने के निर्देश सम्बन्धित विभागों को देने की मांग जिलाधिकारी से की।
निरीक्षण व बैठक मे इखलाक अहमद डेविड, मुरसलीन खाँ भोलू, सैय्यद शादाब अली, हाजी भूरे, युसुफ प्रधान, अज़हर अहमद, मोनू सोलंकी, शादाब अंसारी, मोहम्मद सलीम, परवेज़ आलम, अदनान निज़ामी, अफज़ाल अहमद, एजाज़ रशीद, चाँद बाबू, शमशुद्दीन, शकील अहमद, हाजी शाबान, अयाज़ चिश्ती, तौफीक रेनू, रईस अहमद, मोहम्मद तहसीन, मोहम्मद हफीज़, अबरार वारसी आदि मुख्य थे।
Leave a Reply