दिया इंसानियत व सद्भावना का पैगाम
कानपुर । अन्जुमन गुलामाने रसूल कमेटी ज़ेरे कयादत, हाफ़िज़ कफ़ील हुसैन खान की जेरे सरपरस्ती मदरसा तालिमुल कुरान अहले सुन्नत 22 ब्लाक जुही लाल कालोनी से मुल्क में हिन्दू मुस्लिम एकता के प्रतीक ख्वाजा गरीब नवाज़ उर्स मुबारक व मानवता को समर्पित दमाद ए रसूल इमाम हुसैन की वालिद मौला मुश्किल कुशा शेरे खुदा हजरत अली रजि. की यौम-ए-विलादत (जन्मोत्सव) मौके पर जुलूस ए चिशतिया हैदरी निकाला गया ।
मुल्क मे सदभाव आपसी सौहार्द व इंसानियत भाईचारा का पैगाम शहर से सूबे व मुल्क मे आम करने के मकसद से जुलूस ए चिशतिया हैदरी निकला जुलूस मे हिंदुस्तान जिंदाबाद, आंतकवाद मुर्दाबाद, नफरत छोड़ो-भारत जोड़ो, ख्वाजा का हिन्दोस्तां जिन्दाबाद, या अली, अल मदद के नारे गूंजे । जुलूस के संयोजक मोहम्मद इमरान खान छंगा पठान रहे । काज़ी ए शहर कानपुर मुफ्ती साकिब अदीब साहब मौलाना मोहम्मद अली जौहर फैन्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात जफर हाशमी ने जुलूस का नेतृत्व किया ।
जुलूस 22 ब्लाक मदरसे से उठकर विभिन्न मार्गो से होता हुआ उस्मान ईदगाह में समाप्त हुआ । जुलूस का रास्तों मे तंज़ीमो ने कैम्प लगाकर जुलूस का फूल की पंखुड़ियों फूल मालाओं से इस्तकबाल किया । कैम्पों व जुलूस मे सभी मज़हबों के लोग शामिल हुए व जुलूस के रास्तों मे शर्बत पानी व लंगर वितरण किया गया । जुलूस में हाफिज़ शब्बीर हुसैन,विधायक अमिताभ बाजपेयी, मुफ्ती क़ाजिम रज़ा खान ओवैसी साहब, मोहम्मद इमरान खान छंगा पठान, हयात ज़फर हाशमी, इखलाक अहमद डेविड, इज़हार बरकाती, फहद अब्बासी, इम्तियाज अहमद, हाफिज़ आसिफ रजा अजहरी, इखलाक उर्फ चांद, अब्दुल रहमान, नाजिश हुसैन, इरफ़ान रसूल, फिरोज भाई फ्रिंज वाले, हाफिज़ जलालउद्दीन, कफील अहमद, हाफिज़ करीम, शहनावाज अन्सारी, इरफान बरकाती, मोहम्मद इलियास गोपी, एजाज़ रशीद, दिलशाद चिश्ती जुलूस के साथ-साथ चल रहे थे ।
Leave a Reply