कानपुर । राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन के अध्यक्ष इंजीनियर देवेंद्र कुमार अग्रवाल के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने प्रबंध निदेशक केस्को अनिल धींगरा से औपचारिक मुलाकात की एवं गुलदस्ता देकर उनका सम्मान किया साथ ही जूनियर इंजीनियर संवर्ग की समस्याओं से अवगत कराया । प्रबंध निदेशक केस्को ने समस्त समस्याओं का निराकरण कराने का आश्वासन देते हुए संगठन के अध्यक्ष देवेंद्र कुमार अग्रवाल को विश्वास दिलाया और कहा आपके कुशल मार्गदर्शन एवं सानिध्य में तथा संवर्ग के सदस्यों के प्रयासों से आप ने केस्को को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का काम करेंगे । प्रबंध निदेशक केस्को से मुलाकात करने में प्रमुख रूप से सचिव इंजीनियर अरविंद कुमार त्रिपाठी केंद्रीय महासचिव इंजीनियर विकास भटनागर,इंजीनियर जे पी वाष्णेय इंजीनयर एस पी यादव,इंजीनियर राजू पासवान आदि लोग मौजूद रहे ।
Leave a Reply