
मोहम्मद सदफ
लखनऊ । थाना जानकीपुरम क्षेत्र अंतर्गत निवासरत निवासी सलमा बानो ने बताया की आज दोपहर लगभग 12 बजे उसके जेठ जेठानी द्वारा उस के पति फ़राज़ से गाली गलौज तथा मारपीट की जा रही है आवाज़ सुन सलमा किसी तरह बाहर आई तो देखा उसके पति को उसके जेठ मेराज व जेठानी रुबीना मार रही थी ।जिस पर सलमा आवाज़ देकर क्षेत्रीय लोगो को बुलाने लगी कि मेरे पति को मेरे जेट, जेठानी मार रहे है उन को बचालो गर्भवती होने के कारण सलमा बीच बचाव करा पाने में असमर्थ थी इसी कारण वो क्षेत्रीय लोगो को मदद के लिए पुकार रही थी कि अचानक उस के जेठ मेराज व जेठानी रुबीना ने सलमा को मारना शुरू कर दिया तथा जान बूझकर मेराज तथा उसकी पत्नी रुबीना ने सलमा के पेट पर लाते मारना शुरू कर दिया सलमा लगभग 5 माह की गर्भवती होने के कारण आत्म रक्षा में ख़ुद को बचा नही पाई और जेठ जेठानी के द्वारा पेट पर मारी गयी लात घूसों से उसके पेट मे दर्द होने लगा तथा वह बेहोश होकर बाहर जमीन पर ही गिर गयी उपरोक्त जेठ जेठानि सलमा की हालत बिगड़ती देख वहां से भाग निकले सलमा के पति फ़राज़ द्वारा किसी तरह पत्नी को होश में लाया गया तथा होश में आते ही सलमा की हालत अत्यधिक बिगड़ने लगी फ़राज़ तुरन्त 112 पर कॉल कर सूचना दर्ज कराई पुलिस कुछ ही देर में मौके पर आ गयी परन्तु सलमा की हालत देख पुलिस द्वारा उसकी समस्या को लिख कर तुरन्त सलमा को जिला हस्पताल में भर्ती करने को कहा पति फ़राज़ ने तुरन्त सलमा को जिला महिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है जहां सलमा की हालत काफी गम्भीर बताई जा रही है खबर लिखे जाने तक सलमा के गर्भ में पल रहे बच्चे की हालत के बारे में कोई जानकारी मिल नही पाई है उक्त प्रकरण में पीड़िता सलमा के पति द्वारा प्रार्थनापत्र के माध्यम से आलाधिकारियों सूचित कर कार्यवाही की मांग की है परंतु अब तक कोई भी कार्यवाही विपक्षी के विरुद्ध सम्बन्धित थाना द्वारा नही की गई है ।
Leave a Reply