जिला कारागार में कानपुर प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने बंदियों को 300 किताबें वितरण की
कानपुर । किसी ने सही कहा है की शिक्षा के लिए कोई उम्र नहीं होती शिक्षा हर जगह प्राप्त की जा सकती है चाइल्ड स्कूल हो या जेल ऐसा ही कुछ कानपुर जिला कारागार में देखने को मिला जहां पर प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन व मंटोरा स्कूल के तत्वाधान में बंदियों को 300 किताबें वितरित की गयी । साथ ही साथ कारागार की लाइब्रेरी के लिए स्कूल ऐसोसिएशन के मयंक बाजपेई की तरफ से किताबें रखने के लिए अलमारी भी उपलब्ध करायी गयी । कार्यक्रम का आरम्भ जेल अधीक्षक आर0 के0 जायसवाल ने किया । प्रधानाचार्य रितु वाजपेई ने बंदियों को शिक्षा के विषय में बताया कि शिक्षा हमारे जीवन में कितनी महत्त्वपूर्ण हैं वहीं सी0बी०एस0सी0 कॉर्डिनेटर बलविंदर सिंह ने बताया कि हम लोग जल्द ही जेल अधीक्षक की परमीशन से सी० वी० एसo सी० की पढ़ाई के लिए हम प्रधानाचार्य व अध्यापकों की ड्यूटी लगाया करेंगे ।
जिससे जो बंदी पढ़ना चाहें वह जेल में रहकर भी पढ़ सकते हैं । इसके उपरान्त एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने जेल अधीक्षक आर0 के0 जायसवाल व आशुतोष बाजपेई व योगेश कुमार ने सम्मान पत्र देकर सम्मान किया । इस कार्यक्रम के केoपी०एस०ए० के यूसुफ बेग, सचिन चित्रांशी, रितु चित्रांशी, विवेक अवस्थी, मयंक बाजपेई आदि की उपस्थिति रही ।
Leave a Reply