ईद पर जरुरतमंदो को सिवंई के साथ मिलेगा विशेष भोजन-हयात ज़फर हाशमी
कानपुर । पिछले 62 दिनों से निस्वार्थ भाव से शहर कानपुर में प्रति 2 हजार लोगों के लिए खाना बनाने एंव 5 टीमें लगाकर बांटने वाले युवा समाजिक कार्यकर्ता जौहर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी ने आज यह ऐलान किया कि जौहर एसोसिएशन टीम इस ईद पर नये कपड़े नही पहनेगी बल्कि ईद वाले दिन भी भूखों के लिए विशेष भोजन तैयार किया जाएगा।
हयात ज़फर हाशमी ने बताया कि 23 मार्च से जिन लोगों को खाना पहुंचाया जा रहा है उसमें सभी धर्मों के शामिल हैं धर्म जाति से ऊपर उठकर मानवता के लिए रोज़ा रखकर हम लोग 2 हजार लोगों के लिए खाना बनाते हैं और अफ्तार से पहले रोज़दारो के लिये भेजा जाता है व अफ्तार के बाद 5 टीम शहर के हर हिस्से में पहुंच कर खाना पहुंचाने का काम करती है।
हयात ने बताया कि ईद की खुशियां भूखों को खाना खिलाकर ही मनाएंगे ।
हाशमी ने लोगों से अपील की है कि इस ईद को जरूरतमंदों के लिए कुर्बान कर दो अल्लाह हर रोज़ ईद जैसा दिन बना देगा ।जौहर एसोसिएशन ने आज तक 1,22,000 लोगों को पका हुआ खाना, 7652 लोगों को कच्चा राशन,2238 लोगों को अफ्तार/ईद किट, 613 लोगों को ईद किट वितरण किया गया और अभी भी जारी है ।
जिसको बांटने का काम राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी, हाफिज़ मोहम्मद फैसल जाफरी,युसुफ मन्सूरी,अज़ीज़ अहमद चिश्ती,मोहम्मद इलियास गोपी,मोहम्मद फैसल,मोहम्मद राहिल, एहतेशाम खान,एहसान अहमद निजामी,सलमान वारसी, नफीस,शारिक सोलंकी, आदि द्वारा अन्जाम दिया जा रहा है ।
Leave a Reply