नफरतों खाई पाटने, प्रेम बांटने निकले हैं – हयात ज़फर हाशमी
कानपुर । आज एमएमए जौहर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी के नेतृत्व में 28 अगस्त को प्रदेश की राजधानी लखनऊ के रूमी गेट से शुरू हुई नफरत छोड़ो-भारत जोड़ो यात्रा 7 जनपदो मे सद्भाव भाईचारे का पैगाम देते हुए आज कानपुर के बाकरगंज चौराहे पर पहले चरण का समापन हुआ ।
यात्रा लखनऊ, उन्नाव, कानपुर हाईवे के रास्ते बिंदकी, फतेहपुर, खागा,अजुहा, सैनी, पहाड़पुर, कड़ा, कौशाम्बी, कुंडा, प्रतापगढ़ होते हुए कानपुर में आज पहले चरण का समापन हुआ । लखनऊ में खदरा, आलमबाग, दुबग्गा, गोमती नगर, हज़रतगंज मे सद्भावना यात्रियों का स्वागत किया गया । उन्नाव मे भी अलग अलग स्थानों व्यपारियो, समाजिक कार्यकर्ताओं, राजनीतिक दलों के लोगो द्वारा जौहर एसोसिएशन की यात्रा का स्वागत किया गया ।
प्रतापगढ़ में महफूज़ सिद्दीकी, उमर सिद्दीकी, शहर काज़ी मुफ्ती फहीम, युसुफ नक्शबंदी, नज़म हसन, ज़फर सिद्दीकी द्वारा भव्य स्वागत किया गया एंव नफरत छोड़ो-भारत जोड़ो चौपाल लगाकर दोनों समुदायों से भाईचारे को बढ़ाने की अपील की गयी । कौशाम्बी के कड़ा मे मशहूर सूफीसंत हज़रत कड़क शाह बकदाल की दरगाह पर जौहर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी द्वारा चादर पेश कर मुल्क व प्रदेश के अमन सलामती के लिए दुआ की गयी । कौशाम्बी के करनपुर, पहाडपुर, मधवामायी, नगियामयी आदि क्षेत्रों में सद्भावना यात्रियों की इस पहल की सरहाना करते हुए लोगों द्वारा अभिनन्दन किया गया ।
मधवामयी मे सविंधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी द्वारा मालार्पण किया गया ।
करनपुर मे भी चौपाल मे मौजूद हजारों की संख्या सर्वधर्म के लोगों को सम्बोधित किया गया ।
फतेहपुर मे प्रेस क्लब के अध्यक्ष, खागा चेयरमैन, व्यापार मंडल अध्यक्ष, सहित सैकडों ने बड़ी तादाद में जौहर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी व समस्त यात्रियों का स्वागत किया ।
यात्रा संयोजक राष्ट्रव्यापी सद्भावना यात्री हयात ज़फर हाशमी यात्रा 7 चरणों में पूरे उत्तर प्रदेश में नफरत छोड़ो-भारत जोड़ो यात्रा करेगी जिसका पहला चरण आज सम्पन्न हुआ है दूसरा चरण 05 सितंबर से शुरु होकर 11 सितंबर को समापन होगी जिसमे कानपुर देहात, कालपी, उरई, जालौन, कन्नौज, गुलसहायगंज, फर्रुखाबाद कायमगंज आदि क्षेत्रों में जाकर भाईचारे और आपसी सौहार्द के लिए प्रचार प्रसार कर आपसी नफरतों को खत्म करने की गुहार प्रदेश वासियों से लगाई जाएगी।
हाशमी ने आगे बताया कि नफरतों की खाई पाटने के लिए जौहर एसोसिएशन पूरे प्रदेश में घूम रही है देश की तरक्की के लिए जरूरत है कि हिन्दु मुस्लिम एकता को मज़बूत किया और साथ मिलकर देश के विकास और भारतीय संविधान को बचाया जा सके।
नफरत छोड़ो-भारत जोड़ो यात्रा में शामिल जावेद मोहम्मद खान, हाफिज़ मोहम्मद फैसल जाफरी, हाजी इखलाक मिर्जा, अरसालान अहमद, मोहम्मद आसिफ कादरी, रईस अन्सारी राजू, फिरोज़ अन्सारी बाॅबी, मोहम्मद राहिल, सैय्यद सुहेल, मोहम्मद शारिक मंत्री, राजा अन्सारी, सैय्यद ज़ीशान अली, शहनावाज अन्सारी, आमिर जावेद अन्सारी, मोहम्मद मोहसिन, फहद जावेद, फैज़ बेग, अफज़ल खान, आदिल कुरैशी, फैसल मंसूरी, जम्मू खान, सलमान अली, मोहम्मद आकिब नदीम सिद्दीकी, अलतमश अन्सारी शादान आरिफी आदि मौजूद रहे ।
Leave a Reply