समाज की सेवा ही हमारा लक्ष्य – हयात ज़फर हाशमी
कानपुर । आज एमएमए जौहर फैंस एसोसिएशन जिला कानपुर द्वारा मोहम्मद अली पार्क चमनगंज में निशुल्क नेत्र परिक्षण एंव मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर लगाया ।
कैम्प में सुबह से ही मरीजों का तांता लगा रहा सैकड़ो लोग सुबह से ही शिविर का इंतजार कर रहे थे ।
नेत्र रोग विशेषज्ञों द्वारा जांच कर 319 लोगों दवा 43 लोगों चश्मा आदि निशुल्क वितरण किया गया ।
कैम्प का उद्घाटन राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी ने किया। कैम्प के संयोजक अज़ीज़ अहमद चिश्ती व जिला महामंत्री सैय्यद सुहैल रहे ।
राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी ने बताया कि जौहर एसोसिएशन का लक्ष्य है कि शहर के गरीब और जरुरतमंदों को अच्छा इलाज मुहिया कराना है, इसी उद्देश्य से जौहर एसोसिएशन कुलीबाज़ार में जौहर चैरिटेबल क्लीनिक खोलकर निशुल्क जांचे और दवा वितरण कर रही है ।
आज चमनगंज के मोहम्मद अली पार्क में लगे शिविर में 43 लोगों का मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चिन्हित किया गया सभी का आप्रेशन कल 28 दिसंबर को जवाहरलाल रोहतगी अस्पताल सर्वोदय नगर में नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ अनुराग यादव द्वारा होगा ।
इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी के अलावा जिला को-ऑर्डिनेटर अज़ीज़ अहमद चिश्ती, सैयद सुहैल, एहतिशाम खान मोहम्मद ईशान, एहसान निज़ामी ,फैज़ बेग,मौलाना हस्सान कादरी, फ़िरोज़ अंसारी बॉबी, राहिल उस्मानी,जावेद मोहम्मद खान,रिज़वान अन्सारी, रईस अन्सारी राजू, शहनावाज अन्सारी,मोहम्मद आसिफ कादरी, नदीम सिद्दीकी, इमरान खान छंगा पठान, अज़हर नूरी, शारिक इकबाल, मोहम्मद राशिद, काजिम आदि मौजूद थे ।
Leave a Reply