कानपुर । आज एमएमए जौहर फैंस एसोसिएशन द्वारा चमनगंज स्थित मोहम्मद अली पार्क में निशुल्क नेत्र परिक्षण एंव मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर लगाया ।
कैम्प में सुबह से ही मरीजों का तांता लगा रहा सैकड़ो लोग सुबह से ही शिविर का इंतजार कर रहे थे ।
नेत्र रोग विशेषज्ञों द्वारा जांच कर 281 लोगों दवा, 34 लोगों चश्मा आदि निशुल्क वितरण किया गया ।
कैम्प का उद्घाटन राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी ने किया । कैम्प के संयोजक अजीज़ अहमद चिश्ती व सैय्यद सुहेल रहे । राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी ने बताया कि जौहर एसोसिएशन का लक्ष्य है कि शहर के असहायों और जरुरतमंदों को अच्छा इलाज मुहिया हो सके, जौहर एसोसिएशन अबतक शिविरों के माध्यम से 3028 मोतियाबिंद आपरेशन करा चुकी है ।
आज मोहम्मद अली पार्क में लगे शिविर में 34 लोगों का मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चिन्हित किया गया सभी का आप्रेशन कल 01 फरवरी को जवाहरलाल रोहतगी अस्पताल सर्वोदय नगर में नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ अनुराग यादव द्वारा होगा ।
इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी के अलावा फिरोज़ अन्सारी बाॅबी, अजीज़ अहमद चिश्ती, सैय्यद सुहेल,मोहम्मद शहरोज़,मोहम्मद ईशान,सलमान वारसी,एहसान निज़ामी, मौलाना हस्सान कादरी, शहनावाज़ अन्सारी,शारिक इकबाल,जावेद मोहम्मद खान,सैफी अन्सारी,फैसल मंसूरी, मोहम्मद राहिल, एहतेशाम खान, मौलाना शोएब मिस्बाही, आकिब जावेद, हाफ़िज़ ज़मीर, मौलाना सालिम मिस्बाही, आदिल कुरैशी, अब्दुल मसना आदि मौजूद थे ।
Leave a Reply