कानपुर । शहर की समाजी संस्था एमएमए जौहर फैन्स एसोसिएशन ने लॉकडाऊन पर गरीब बेसहारा लोगो की मदद करने वालो को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित कर रही है इसी कड़ी मे आज काजी ए शहर मौलाना रियाज़ अहमद हश्मती, मौलाना सैयद अकमल अशरफी, सरपरस्त मौलाना नय्यरूल क़ादरी, क़ारी आदिल रज़ा अज़हरी और हाफिज़ मोहम्मद इरफ़ान को प्रशस्तिपत्र देकर हौसला अफज़ाई की जौहर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी के निर्देश पर राष्ट्रीय मीडिया सलाहकार मोहम्मद फ़ैसल जाफ़री द्वारा प्रशस्ति पत्र भेंट किया गया।
राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी ने कहा कि हमारी संस्था शहर कानपुर मे कोरोना जैसी महामारी लडने और इस दौरान असहायों की मदद करने वालों के मनोबल को बढ़ाने के लिए निरंतर प्रशस्ति पत्र वितरण कर रही है।
हाशमी ने बताया कि हमारी कोशिश है कि जो लोग क़ोरोना महामारी के दौरान मानवसेवा को तत्पर रहे वें आगे भी इंसानियत का काम करते रहे।
Leave a Reply