कानपुर । आज एमएमए जौहर फैन्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी ने प्रति दिन की भांति आज 66 वें ईद के पर्व को भी गरीबों के नाम समर्पित किया।
ईद को गरीबों के साथ मनाने का संकल्प पूरा करते हुए सुबह से ही 2 हजार लोगों के लिए विशेष खाना तैयार किया गया पनीर की सब्जी पूडी और ईद स्पेशल सिवंई जिसे काशीराम कालोनी सनिगवां, सुजातगंज बाबूपुरवा, डिप्टी पड़ाव, कोपरगंज तलव्वामंडी, जरीब चौकी, कोकाकोला चौराहा, शुक्लागंज, मोहम्मदिया अस्पताल, दलेल पुरवा, संगीत सिनेमा आदि क्षेत्रों में वितरण किया गया ।
इस मौके पर जौहर एसोसिएशन की 12 टीमें निकली जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी, हाफिज़ मोहम्मद फैसल जाफरी, अजीज़ अहमद चिश्ती, मोहम्मद इलियास गोपी, एहतेशाम बरकाती, मोहम्मद फैसल, मोहम्मद राहिल, मोहम्मद सुफियान, मोहम्मद शहरोज़, सैफी अन्सारी, मोहम्मद ईशान, साकिब मिर्जा, इरफान, शारिक इकबाल आदि थे
Leave a Reply