कानपुर । आज एमएमए जौहर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी व जिलाध्यक्ष मोहम्मद आसिफ कादरी ने ICSCE बोर्ड के हाई स्कूल परिणाम घोषित होने पर 96% अंक हासिल करने वाले ईदगाह कालोनी बेनाझाबर निवासी मोहम्मद साद आलम को उनके घर जा कर बधाई दी और मनोबल बढ़ाते हुए माला पहनाकर स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया ।
हयात ज़फर हाशमी ने कहा कि परिवार के सदस्यों का सहयोग और माता पिता के संरक्षण से ही बच्चे कुछ कर पाने की हिम्मत जुटा पाते हैं ।
हाशमी ने कहा कि ऐसी प्रतिभाओं को पंख देने की जरूरत होती है और यही बच्चे आगे चलकर देश का मान बढ़ा सकते हैं ।
मोहम्मद आसिफ कादरी ने कहा कि सरकारों को चाहिए ऐसे बच्चों को सुविधाएं दे ताकि बच्चे अपनी प्रतिभा को उजागर कर सके ।
इस अवसर पर हयात ज़फर हाशमी, मोहम्मद आसिफ कादरी, वसीम कादरी आदि लोग मौजूद रहे ।
Leave a Reply