आज़म महमूद
कानपुर । आज एमएमए जौहर फैन्स एसोसिएशन की महिला प्रदेश अध्यक्ष रिया सिद्दीकी व नगर अध्यक्ष शाहाना परवीन, साक्षी फाउंडेशन की प्रदेश अध्यक्ष साबिहा खान,ए रोज शिक्षा संस्थान की अफसर जहां के संयुक्त तत्वावधान में जिलाधिकारी कानपुर को ज्ञापन सौंप कर बिठूर मस्जिद की आड़ में हो रही राजनीति और धार्मिक उन्माद फैलाने की कोशिश का विरोध करते मस्जिद की सुरक्षा की मांग की । बिठूर मस्जिद में विगत दिनों हुई घटना मे मस्जिद का नुकसान हुआ था । उसे कानपुर पुलिस प्रशासन अपने स्तर पर बनवा रहा था । ऐसे में कुछ अराजकतत्वों ने शहर की अमन और आपसी सौहार्द की फिज़ा को खराब करने की साजिश के तहत वहां पहुंच कर काम रुकवाया और प्रशासन को खुली धमकी देकर प्रशासन व शासन का मखौल बनाने का काम किया है ।
जौहर एसोसिएशन की नगर अध्यक्ष शाहाना परवीन ने कहा कि कानपुर के अमन भाईचारे आपसी प्रेम सौहार्द को बिखरने नहीं देगी ।
जौहर एसोसिएशन की प्रदेश अध्यक्ष रिया सिद्दीकी व नगर अध्यक्ष शाहाना परवीन, नगर सचिव शाजिया, प्रदेश महासचिव तरन्नुम, प्रदेश सचिव महजाबी, प्रदेश सचिव नेहा, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अरशिमा व साक्षी फाउंडेशन से प्रदेश अध्यक्ष साबिहा, प्रदेश उपाध्यक्ष सुल्ताना, प्रदेश सचिव सिम्मी व ए रोज शिक्षा संस्थान प्रदेश अध्यक्ष अफसर जहां,महजाबि, फरजाना आदि मौजूद रही ।
Leave a Reply