कनपुर । ज्ञान डेरी ने किया अपना विस्तारय उपभोक्ताओं तक ताज़ा और शुद्ध दूध एवं डेरी प्रोडक्ट पहुंचाने के लिए कानपुर में किया प्रवेश कानपुर लॉन्च के लिए बॉलीवुड अभिनेता मनोज बाजपेई के साथ की साझेदारी कानपुर के जाने.माने कॉमेडियन अनु अवस्थी के साथ हाथ मिलाए । कानपुर 22 अक्टूबर यूपी में ताज़ा दूध एवं डेरी प्रोडक्ट्स के तेज़ी से विकसित होते ब्राण्ड ज्ञान डेरी ने कानपुर में प्रवेश किया । कंपनी के एमडीए जय और अनुज अग्रवाल ने आज एक वेबिनार के दौरान कानपुर में अपने प्रोडक्ट्स के लॉन्च की घोषणा की । ताज़े और शुद्ध प्रोडक्ट्स के लिए विख्यात यह ब्राण्ड पिछले 13 सालों से यूपी के उपभोक्ताओं का भरोसा जीत रहा है । कानपुर लॉन्च के लिए ब्राण्ड ने जाने.माने बॉलीवुड अभिनेता मनोज बाजपेई के साथ साझेदारी भी की है । मनोज बाजपेई का व्यक्तित्व भरोसे एवं ईमानदारी की अभिव्यक्ति करता हैए ऐसे में वे हमारे ब्राण्ड के दृष्टिकोण ष्विश्वास से भराष्के अनुरूप हैं । कानपुर लॉन्च की घोषणा करते हुए जय अग्रवालए मैनेजिंग डायरेक्टरए ज्ञान डेरी ने कहां की कानपुर में प्रवेश करते हुए हमें बेहद गर्व का अनुभव हो रहा है । अब शहर के लोग हाइजीनिक तरीकों से पैक किए गए दूध एवं डेरी प्रोडक्ट्स की सम्पूर्ण रेंज का लाभ उठा सकेंगे ।
Leave a Reply