कानपुर । भारतीय मानव कलयाण समाजसेवी संस्था द्वारा रामादेवी चैराहे पर चल रहे अवैध स्टैण्ड संचालको द्वारा की जा रही अवैध वसूली को रोकने की मांग को लेकर जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्य सचिव उ0प्र0 शासन को भेजे गए ज्ञापन में कहा गया कि रामादेवी चैरहो पर सुरेश यादव अपने पुत्र रोहित यादव तथा राहुल यादव निवासी सलेमपुर थाना महाराजपु द्वारा अवैध तरीके से अवैध स्टैण्ड लगाकल उसका संचालन किया जा रहा है जो दर्जनो वाहन मालिको व चालकों से अवैध वसूली करते है।
संस्था के सुरेश चन्द्र शर्मा ने बताया टीआई के नाम पर गुण्डई से वसूली की जाती है तथा विरोध पर मार-पीट की जाती है। सुरेश यादव व उसके लडके प्रति चक्कर चालकों से 60 रू0 टोकन के नाम पर तथा 500रू0 प्रतिमाह यातायात पुलिस के नाम पर वसूलते है, जबकि इनके पास टैक्सी स्टैण्ड संचालित करने का कोई लाइसेंस आटीओ से नही प्राप्त है। एक व्यक्ति मनीष कुमार आरटीओ द्वारा यात्रा करने वालों के लिए टिकटो की बिक्री हेतु अनज्ञप्ति धारक है उसको भी इन लोगो ने भगा दिया। यह लोग वाहन स्वामियों से हजारो रूपया कमाते है। अवैध वसूली की शिकायते कई बार समाचार पत्रों में प्रकाशित हुई और जय प्रकाश द्वारा थाना चकेरी में रिपोर्ट भी दर्ज करायी गयी लेकिन पुलिस की कार्यवाही न होने से और पुलिस द्वारा शिकायत को झूठा बताये जाने के कारण यह लोग लगातार बडी वसूली कर रहे है जिससे लाखों रू0 की राजस्व की हानि हो रही है। आगे बताया रामादेवी चैराहा ही नही शहर के विभिन्न हिस्सो व प्रदेश के और भी नगरो में इनके द्वारा वसूली का काम किया जाता है। रोक थाम की मांग करते हुए कहा गया कि रामादेवी चैराहे पर व्याप्त अवैध वसूली को रोका जाये तथा सुरेश, रोहित व राहुल यादव पर रिपोर्ट दर्ज कराकर कडी कार्यवाही करते हुए टैक्स देने वाले वाहन मालिकों व चालकों को राहत दी जाये। ज्ञापन देने वालों में रमेश शर्मा, संजय श्रीवास्तव, निर्माल शर्मा एडवोकेट, मनेाज साहू, पंकज सचान, ज्ञानेश, अमरजीत सिंह, निर्मल कुमार यादव, बाबू जय प्रकाश, दुर्गेश तिवारी, अजय निषाद, नरेन्द्र जीत आदि मौजूद रहे।
Leave a Reply