कानपुर । समाज सेवी संस्था संस्था हेल्प आदर्श फाउंडेशन के नेतृत्व में दादा नगर पुल के पास झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले सैकड़ों ज़रूरतमंद बच्चों को होली के उपलक्ष्य में पिचकारियां,कलर और मिठाइयाँ का वितरण किया गया और उस समय बच्चों के चेहरे पर ख़ुशी देखने को मिली रंगो का त्यौहार होली असत्य पर सत्य की जीत के लिए मनाया जाता है अध्यक्ष सागर यादव ने कहा कि हमारा मानना है गरीबो की सेवा के लिए हम सभी लोगो को आगे आना पड़ेगा तभी उनके जीवन में खुशियाँ लायी जा सकती है।
इस अवसर पर सागर यादव,उपाध्यक्ष शिवम तोमर, प्रबंधक, अंशु ठाकुर,कोषाअध्यक्ष विनय यादव प्रसून,पूजा त्रिपाठी ,ज़ोया सिद्दीकी,मेघा,श्रद्धा,अदिति,कृतिका,आयुषी,अपर्णा, ऐश्वर्या,आकाश यादव,गुड्डू कुमार,अक्षत श्रीवास्तव,अंकित ,प्रदीप,अमरिंद,आशुतोष,आयुष,विपिन,शोभित,सोमिल,सुयश,अभिषेक,क्षितिज,प्रतिक,धर्म,विनय,अनमोल,प्रथम,अभिषेक आदि लोग मौजूद रहे।
Leave a Reply