कानपुर । तपस्वी सम्राट आचार्य श्री 108 सन्मति सागर जी महराज एवं अन्तर्मना आचार्य श्री 108 प्रसन्न सागर जी महाराज की तप साधना पर आधारित टैली फिल्म तपस्वी की तपश्चर्या का निर्माण अन्तर्मना धार्मिक एवं पारमार्थिक न्यास द्वारा किया जा रहा है । इस टैली फिल्म की पटकथा एवं निर्देशन प्रदीप विजय जैन द्वारा किया जा रहा है । इस टैली फिल्म को बनाने में टीम वर्क जिन आगम प्रभावना समिति कानपुर द्वारा किया जा रहा है । महामंत्री संजय जैन ने बताया कि इस टैली फिल्म में दिगम्बर जैन साधुओं की तपस्या, त्याग व दैनिक च्याओं को दिखलाया जायेगा । इसकी शूटिंग कानपुर के अतिरिक्त आउटडोर लोकेशन में सम्भवंतः चम्पापुर जी तीर्थ क्षेत्र एवं कोडरमा ( बिहार) में की जायेगी । टैली फिल्म की स्क्रिप्ट पूजन का कार्यक्रम आज स्थानीय मर्चेन्ट चैम्बर सिविल लाइन्स स्थित कानफ्रेंन्स हाल में पं0 सुमित जी शास्त्री के सानिध्य में सम्पन्न हुआ तत्पश्चात् प्रेस कानफ्रेंस का आयोजन किया गया । प्रेस कानफ्रेंस में तपस्वी की तपश्यचर्या टैली फिल्म के पटकथा लेखक तथा निर्देशक श्री प्रदीप विजय जैन ने फिल्म के विभिन्न पहलुओं और प्रसंगों पर प्रकाश डालते हुये बतलाया कि कैसे एक आधुनिक परिवार में जैन संतो की तपश्चर्या देख कर धार्मिक संस्कारों का जागरण होता है । कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदीप जैन तिजारा, प्रदीप जैन गुरू, संजय जैन, संदीप जैन तिजारा, राजीव जैन मोना, मोहित जैन, विकास जैन, अजीत जैन गुरू, संतोष जैन, मनीष जैन, हेम जैन आदि उपस्थित थे ।
Leave a Reply