कानपुर । बिठूर पुलिस ने शातिर टॉप टेन अपराधी को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया। मुठभेड़ के दौरान अपराधी के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। जिसे पुलिस अस्पताल ले गयी और इलाज के बाद दोबारा उसे हिरासत में ले लिया। पुलिस ने उसके पास से लूट का माल,चेकबुक औऱ कई बैंक के एटीएम बरमाद किए। घायल बदमाश पर चोरी,लूट,हत्या के प्रयास और गैंगेस्टर सहित डेढ़ दर्जन मामले दर्ज हैं।
बिठूर थाना पुलिस ने रविवार को मुखबिर की सूचना चोरी के मामले में वांछित चल रहे सोनू शुक्ला उर्फ सोम शुक्ला को गिरफ्तार किया था । पुलिस का दावा है कि देर रात उसे चोरी के माल की बरामदगी के लिए लेकर जा रही थी । तभी रास्ते में सोनू ने पुलिसकर्मी की पिस्टल छीन कर पुलिस पर फायरिंग कर दी । जिस पर पुलिस ने जवाबी फायरिंग की तो गोली सोनू के पैर में लगी जिसके बाद वह घायल हो कर गिर गया । जिसके बाद पुलिस ने उसे दोबारा हिरासत में लिया । पुलिस को उसके पास से सोने के हार,चेकबुक औऱ कई एटीएम कार्ड बरामद हुए।
पुलिस उसे हिरासत में लेकर अस्पताल ले गयी। जहां प्राथमिक इलाज के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। सोनू बिठूर थाने का टॉप-10 अपराधी है। जिस पर बिठूर थाने में हत्या,हत्या के प्रयास,लूट,एनएसए,शस्त्र अधिनियम और एनडीपीएस सहित 18 मामले दर्ज हैं।
Leave a Reply