कानपुर । समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल डीजल मूल्यवृद्धि,आर्थिक तंगी से हो रही आत्महत्याओं,भारी भरकम बिजली बिल,बेरोज़गारी व पत्रकारों पर झूठे मुकदमे लिखने के विरोध में मैस्कर घाट में जल सत्याग्रह कर भाजपा सरकार की जन विरोधी नीतियों को उजागर किया । सपा व्यापार सभा के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता के नेतृत्व में समाजवादी हाथों में पोस्टर लेकर गंगा जी में उतर गए और भाजपा सरकार के ख़िलाफ़ नारेबाजी की । अभिमन्यु गुप्ता ने कहा कि लोकडाउन के बाद हालात बद से बदतर हो गए हैं । भाजपा सरकार कोरोना को तो रोक न पाई पर उल्टा किल्लत और महंगाई दे रही है । लोकडाउन की वजह से व्यापारी,किसान,मज़दूर,नौकरीपेशा सब बर्बाद हुए । अंतराष्ट्रीय बजार में पेट्रोल डीज़ल सस्ता होने के बावजूद भारत सरकार देश को महंगा तेल दे रही है । साथ ही वन नेशन वन टैक्स के वादे के बावजूद पेट्रोल डीजल को जीएसटी में न लाकर देश की जनता के साथ धोखा कर रही है । 20 लाख करोड़ का झूठा पैकेज घोषित किया जिसमें से 1 रुपये की भी सीधी मदद किसी को नहीं मिली । उल्टा कानपुर में कई लोगों ने आत्महत्या कर ली । लॉकडाउन के बावजूद भारी भरकम बिजली बिल गरीबी में आटा गीला करने जैसा है । साथ ही बेरोज़गारी दूर करने की जगह झूठे आंकड़े दिए जा रहे हैं जिससे कि समाज में हताशा फैल रही है । साथ ही सच दिखाने पर पत्रकारों पर झुठे मुक़दमे लिखे जा रहे हैं जो कि लोकतंत्र की हत्या है । अभिमन्यु ने कहा कि इन सब मुद्दों पर ही समाजवादी जल सत्याग्रह कर रहे हैं । पेट्रोल डीजल मूल्यवृद्धि वापस लेकर जीएसटी में लाने,आर्थिक तंगी दूर करने के लिए सीधी नकद की मदद,कमर्शियल बिजली बिल व स्कूलों का बिजली बिल माफ करने,बेरोज़गारी दूर करने और पत्रकारों पर फर्जी मुकदमे खत्म करने की मांग की गई । सहज प्रीत सिंह ने कहा की माँगें पूरी न होने तक संघर्ष जारी रहेगा । अभिमन्यु गुप्ता,संजय बिस्वारी,विनय कुमार, सहज प्रीत सिंह,मो शाहरुख खलीफा,हरिओम शर्मा,राजेन्द्र कनौजिया,शेषनाथ यादव,राजू सोनी,राहुल सविता,यशु गुप्ताहर्ष शर्मा,इमामुद्दीन,रोहन,विमल आदि थे ।
Leave a Reply