● कोरोना योद्धाओं के सम्मान का अभियान निरन्तर चलेगा….
शावेज़ आलम✍✍✍
✒✒✒✒✒✒✒✒
कानपुर । आज 9 जून को देश मे स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को समर्पित संस्था कानपुर वाले क्रांतिकारी संगठन द्वारा कानपुर शहर में प्रथम पंक्ति मे जान हथेली पर लिए कोरोना वारियर्स का कार्य कर रहे डाक्टर्स कोरोना योद्धाओं को #क्रांतिकारी सम्मान पत्र # दिया गया एवम डाक्टरों द्वारा किये जा रहे देशहित समाजहित के कार्यो की संयोजक आशीष मिश्रा द्वारा सराहना की गई ..डाक्टरों के सम्मान की कड़ी मे आज डा एस एन प्रसाद डायरेक्टर डा प्रोफेसर प्रमोद कुमार सिंह जे के कैंसर हास्पिटल
डा नीरज कुमार प्रोफेसर सर्जन कार्डियोलॉजी
आकस्मिक चिकित्साधिकरी हैलट डा विनय कटियार डा सुबोध कुमार सिंह डा मयंकजी आशीष कुमार श्रीवास्तव तथा डा महेन्द्र सिंह हेड प्रोO पैथालॉजी कोरोना डा जे एस कुशवाहा प्रोफेसर मेडिकल कालेज को संगठन के आशीष मिश्र द्वारा क्रांतिकारी सम्मान से सम्मानित किया गया एवम कानपुर शहर वासियों की तरफ से आभार व धन्यवाद व्यक्त किया गया.ये देश हित को समर्पित कोरोना योद्धाओं को सम्मानित करने का अभियान आगे चलता रहेगामुख्य रूप से सुरेश त्रिवेदी संदीप सरीन अभिमन्यु भदौरिया करिश्मा वर्मा आशुतोष यादव गोपाल उपेन्द्र शैलेन्द्र गोपेन्द्र हर्षित चितरंजन आदि लोग मौजूद रहे👇👇👇👇👇👇
Leave a Reply